अमरावतीमहाराष्ट्र

लोकशाही दिन से जनता उबी

एक भी शिकायत नहीं

* पालकमंत्री पर हुई थी शिकायतों की बौच्छार
* प्रशासन के प्रति अनास्था?
अमरावती /दि. 4– पिछले शुक्रवार को जिले के नवनियुक्त पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले को 350 निवेदन सौंपकर अपनी शिकायत, समस्या देनेवाले लोग सोमवार को सरकार के लोकशाही दिन से दूर रहे. एक भी शिकायत नहीं मिलने की जानकारी स्वयं प्रशासन ने दी है. जिससे दो तरह की चर्चा देखने-सुनने मिली. पहली यही कि, मंत्री महोदय से गुहार लगाने में लोग आगे आ रहे हैं. वहीं अधिकारियों से शिकायत करने लोग नहीं आ रहे. यह जिला प्रशासन के प्रति अनास्था तो नहीं?
राज्य सरकार ने प्रत्येक माह के पहले सोमवार को जिलाधीश कार्यालय में लोकशाही दिवस का आयोजन शुरु कर रखा है. वर्षो से यह आयोजन इक्का-दुक्का घटनाओं को छोडकर बराबर हो रहे हैं. उसका ब्यौरा भी प्रशासन मीडिया और संबंधित महकमों को देता रहा है. प्राप्त शिकायतों और उनके निपटारे की जानकारी दी जाती है. मगर इस सोमवार देखा गया कि, लोकशाही दिन में कोई शिकायतकर्ता नहीं पहुंचा. जबकि आरडीसी अनिल भटकर, जिला उपनिबंधक के पर्यवेक्षक व्ही. जी. अंबाडेकर, एसपी ऑफीस के उपनिरीक्षक मनोहर इंगोले, जिलाधीश कार्यालय के एसपीओ पी. एस. माने, जिला परिषद के सहायक अधिकारी नीलेश तालन, तहसीलदार डॉ. नीलेश खटके आदि वहां विराजमान होने की बात दर्ज है. अनेक माह से प्रलंबित 22 शिकायतों का विभाजन कर विभागों में वर्ग किया गया.
* क्या कहते हैं आरडीसी
आरडीसी अनिल भटकर से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि, पहले काफी शिकायते मिलती थी. अधिकांश के हाथोहाथ सुनवाई की जाती थी. अब शिकायतें नहीं मिल रही है. भटकर ने कहा कि, वे लोगों से अपनी शिकायते लेकर आने का अनुरोध करते हैं. कानून सम्मत शिकायतों का जरुर निपटारा किया जाएगा.
* मनपा में 18 प्रकरण
महापालिका में भी सोमवार को सबेरे 11 से दोपहर 2 बजे तक कॉन्फरेंस हॉल में लोकशाही दिन उपलक्ष्य जन शिकायते सुनी गई. 5 मामलों का निपटारा किया गया. शेष 18 प्रकरण की सुनवाई अगले लोकशाही दिन में होगी. कुछ प्रकरण गंभीर और कुछ मामले छिटपुट होने की भी जानकारी दी गई.

Back to top button