अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

फ्रेजरपुरा में आरोपी महिला से लोग त्रस्त

युवती को शादी के नाम पर चार बार बेचा?

* अमरावती की महिला को राजस्थान पुलिस ने किया डिटेन
* विवाह लगाने का झांसा, धोखाधडी का केस
अमरावती/दि.30- फ्रेरजपुरा थाना अंतर्गत महादेवखोरी की प्रिया कॉलोनी में रहने वाली महिला को आज सुबह राजस्थान के स्वरुप गंज थाने की पुलिस ने डिटेन किया. महिला पर एक ही युवती को विवाह कराने के नाम पर 4 लोगों को डेढ-डेढ लाख रुपये में बेचे जाने का आरोप किया जा रहा है. परिसर के लोगों ने भी उक्त महिला के विरुध्द पुलिस को निवेदन कर गंभीर आरोप किए हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि महिला को उसके किराए के घर से डिटेन करते समय कथित युवती भी वहां मिली.
जानकारी के अनुसार राजस्थान के स्वरुप गंज थाने में एक युवक ने अपने साथ शादी के नाम पर धोखा होने की शिकायत दी. जिसके बाद पुलिस ने अमरावती निवासी आरोपी महिला को खोज निकाला. आज सुबह राजस्थान पुलिस का दल फ्रेजरपुरा थाना पहुंचा. इस दल ने स्थानीय पुलिस से संपर्क कर महिला के प्रिया कॉलोनी निवास से उसे डिटेन किया. उससे पूछताछ चल रही है.
गंभीर आरोप
महिला पर विवाह कराने के नाम पर युवती को चार बार बेच देने का आरोप किया गया है. शिकायत में कहा गया कि युवती का राजस्थान में विवाह कराने के एवज में महिला ने डेढ लाख रुपये लिए. उसने 50 हजार रुपये युवती को दे दिए. इस प्रकार का आरोप है कि चार लोगों के साथ धोखाधडी की गई.
क्षेत्र के नागरिक धमके थाने
महिला पर पुलिस एक्शन के बाद न्यू प्रिया कॉलोनी के दर्जनों लोग थाने पहुंचे. उन्होंने पुलिस को निवेदन देकर महिला पर फ्लेशट्रेड का आरोप किया. यह भी कहा गया कि तीन वर्षो से वह महिला इस मकान में किराए से रहती है. उसने परिसर के लोगों को गुंडो के माध्यम से धमकाने की कोशिश की. इस प्रकार का आरोप थानेदार को सौंपे गए निवेदन में किया गया. निवेदन पर भगवान लोणारे, कुणाल वानखडे, नाना घोडेस्वार, किशोर गायगोले, अल्पेश पाटील, मनोहर उके, प्रकाश मनोहर, नीलेश उके, यश मेहरे, नानक साधवानी, रामदास लोणारे आदि अनेक के हस्ताक्षर है. पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग लोगों ने की.

Back to top button