अमरावतीमहाराष्ट्र

जावेद नगर में वोल्टेज प्रॉब्लम से लोग त्रस्त

नई डिपी लगाने की टीम डॉ. अलीम पटेल की मांग

* नाले की सफाई के लिए मनपा आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.8-शहर के पश्चिमी क्षेत्र मे बसने वाले हैदरपूरा स्थित जावेद नगर में काफी महीनों से स्थानीय लोगों को बिजली की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वोल्टेज का पूरा कम रहना, बार बार लाइन का जाना, ऐसे अनेक समस्याओं से यहां के लोग त्रस्त थे. ऐसे में वहा के स्थानीय लोगों ने लेफ्ट. कमांडर डॉ. अलीम पटेल की सोशल वर्किंग टीम से सम्पर्क किया. जिसके बाद टीम ने आज इलाके का मुआयना किया तथा इस सिलसिले में महावितरण कार्यकारी अभियंता को एक निवेदन दिया गया. जिसमें बताया गया कि जावेद नगर में लोगों को वोल्टेज की समस्या से काफी महीनों से लोग परेशान हैं. अभी ऐसे में गर्मी का सीजन शुरू है साथ ही मुस्लिम समाज का रमजान महीना शुरू है. ऐसे में काफी तकलीफों का सामना स्थानीय लोगों को करना पड रहा है. निवेदन में मांग की गई है है कि तत्काल नई डिपी लगाकर समस्या का समाधान किया जाए ताकि लोगों को तकलीफ से राहत मिल सके.

 

Back to top button