अमरावती

राहजनी करने वाले दो आरोपियों को लोगों ने पीटा

बडनेरा से कोंडेश्वर मार्ग की घटना

  • युवक की चिखपुकार पर आसपडोस के लोग सहायता के लिए दौडे

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२२ – बडनेरा से कोंडेश्वर मार्ग पर मोटरसाइकिल से आये तीन युवकों ने वहां से आने जाने वाले लोगों ने चाकू दिखाकर एक के बाद एक तीन लोगों को लूटा. इस समय एक युवक ने विरोध करते हुए चिखपुकार की. उसकी आवाज सुनकर सहायता के लिए दौडे गांववासियों ने उन लूटेरों को पकडकर अच्छी खातिरदारी की. उसके बाद बडनेरा पुलिस के हवाले कर दिया. आज दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस कस्टडी की मांग की जाएगी. संगम निलकंठ गजभिये (२८, पंचशिल नगर), रोशन दिलीप बनसोड (२०, वडरपुरा) यह दोनों गिरफ्तार कियग गए आरोपियों का नाम है. तीसरे साथी को पुलिस ने पूछताछ के लिए कब्जे में लिया है. जानकारी के अनुसार गौरव पारडे (मुदलियार नगर) यह विद्यार्थी रायसोनी महाविद्यालय से घर की ओर जा रहा था तब मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने चाकू का डर बताकर उससे मोबाइल छिनकर वहां से भाग गए. उसके बाद उन लूटेरों ने कोंडेश्वर मार्ग पर नंदकिशोर मेश्राम को रोककर चाकू का डर बताते हुए उनके पास से २ हजार ५०० रुपए छिन लिए. उसके बाद उन लूटेरों ने भानखेडा मार्ग पर शुभम बांडाबुचे नामक युवक को अडाकर लूटने का प्रयास किया. मगर शुभम ने उनका विरोध करते हुए जोर-जोर से चिखपुकार शुरु की. उसकी आवाज सुनकर खेत से गांववासी दौडकर आये और संगम गजभिये को पकडकर अच्छी धुलाई की. इसके बाद बडनेरा पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मोटरसाइकिल की खोज कर दूसरे आरोपी रोशन बनसोड को भी गिरफ्तार कर लिया मगर मोटरसाइकिल चाकल तीसरा आरोपी भाग गया. पुलिस ने देर रात के समय उसे भी खोज निकाला. पुलिस आगे की कारवाई शुुरु की है.

Related Articles

Back to top button