अमरावतीफोटोमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

महामानव को अभिवादन करने उमडे सभी वर्गों के खासो-आम

अमरावती/दि.14 – संविधान निर्माता व महामानव कहे जाते भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के जयंती दिवस पर उनकी स्मृतियों का अभिवादन करने आज स्थानीय इर्विन चौक स्थित आंबेडकर पुतला व स्मारक परिसर में सुबह से ही अच्छी-खासी भीडभाड लगी रही. जिसके तहत आंबेडकरी अनुयायियों के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों से वास्ता रखनेवाले गणमान्यों एवं आम नागरिकों द्वारा भी महामानव की स्मृतियों का अभिवादन किया गया. आज जिले के सांसद बलवंत वानखडे, भाजपा जिलाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा, अमरावती के विधायक सुलभा खोडके, विधान परिषद सदस्य संजय खोडके, रायुकां नेता यश खोडके, पूर्व मंत्री डॉ. सुनील देशमुख, पूर्व महापौर विलास इंगोले व मिलिंद चिमोटे, कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, भाजपा शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे, पूर्व स्थायी समिति सभापति अविनाश मार्डीकर, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष भैया पवार, प्रदेश सचिव किशोर बोरकर, रिपाइं नेता डॉ. राजेंद्र गवई व रामेश्वर अभ्यंकर, कांग्रेस की महिला शहराध्यक्ष प्रा. डॉ. अंजली ठाकरे, भाजपा पदाधिकारी प्रा. दिनेश सूर्यवंशी, किरण पातुरकर, जयंत डेहनकर, सतीश करेसिया, कौशिक अग्रवाल व शिवराय कुलकर्णी, वरिष्ठ समाजसेवी सुदर्शन गांग व पंकज मेश्राम सहित समाज के अनेकों गणमान्य उपस्थित थे. साथ ही इस अवसर पर शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने भी उपस्थित रहकर महामानव की स्मृतियों का अभिवादन किया.

Back to top button