
अमरावती/दि.13 – 121 वर्षों में पहली बार मार्च महीने में गर्मी का पारा अचानक 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका था. सभी ओर भीषण गर्मी महसूस होने लगी थी. लेकिन लगातार दो दिनों से दिन के तापमान में गिरावट महसूस हुई है. फिलहाल दिन का तापमान 32 से 35 डिग्री तक है. कई स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई है. जिससे आसमान में बदली छाई है. फिलहाल तापमान में आयी गिरावट से कुछ राहत मिली है.
आगामी तीन से चार दिनों तक इसी प्रकार का वातावरण रहने की संभावना है. बुधवार से पवित्र रमजान माह शुरु हो रहा है. ऐसे में गर्मी से मिल रही राहत से रोजेदारों में खुशी की लहर छायी है. दूसरी ओर दोपहर के समय निजी कामों से घर से बाहर निकलने वाले लोगों के लिये भी बदली का मौसम राहत देने वाला है. इन दिनों में वैसे तो ठंडे शरबत, छाछ की दूकानों पर भीड़ लगी रहती है, लेकिन अप्रैल माह में तापमान में आयी गिरावट से ऐसी दूकानों के सामे कम भीड़ देखी जा रही है.