अमरावती

बडनेरा झोपडपट्टी में रहने वाले लोगों को मालिकाना हक मिले

पब्लिक पार्लियामेंट का जिलाधिकारी को निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२८ – बडनेरा के जयहिंद नगर झोपडपट्टी क्षेत्र वासियों को मालिकाना हक मिलना चाहिए इस आशय की मांग को लेकर पब्लिक पार्लियामेंट की ओर से जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि बडनेरा के जयहिंद नगर में साल 1971 से कुछ लोग झोपडियां बनाकर रहते है. यहां पर मनपा की ओर से कुछ सुविधाएं भी उपलब्ध करायी गई है. हालांकि यहां रहने वाले लोगों को मालिकाना हक प्राप्त नहीं हुआ है इसलिए मूलभूत सुविधाओं सहित मालिकाना हक दिया जाए अन्यथा तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है. निवेदन सौंपते समय एड. सिद्धार्थ गायकवाड, फूझेल सैय्यद, धीरज मेश्राम, मीना नागदिवे, वहिदा नायक, साहेबराव नाईक, प्रतिभा प्रधान, सुषमा मोरे, संगीता दाभेराव, मो. उसमान, विक्रम गावंडे, छाया तांबडे, महानंदा इंगले, सीमा काले, पूजा रामटेके, मंगला ब्राम्हणे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button