अमरावतीमहाराष्ट्र

सिंधी फिल्म ‘डेवालो’ की प्रिमीयर शो में उमडे समाजबंधु

पूज्य संत डॉ. संतोषदेव महाराज के हाथों हुआ प्रिमीयर शो का शुभारंभ

* कर्ज के जाल से बचने का संदेश के साथ मनोरंजनात्मक इस फिल्म की सभी ने की प्रशंसा
अमरावती/दि.1– अंबानगरी में पहली बार सिंधी फिल्म ‘डेवालो’ का प्रिमीयर शो हुआ. इस प्रिमीयर शो का शुभारंभ शुक्रवार 31 मई की शाम 6 बजे शिवधारा आश्रम के प.पू. संत डॉ. संतोषदेव महाराज के हाथों समाज के मान्यवरों की उपस्थिति में हुआ. कर्ज के जाल में फंसनेवालो को सबक और मनोरंजन से परिपूर्ण रही इस फिल्म को समाजबंधुओं द्वारा काफी पसंद किया गया है.
प्रिमीयर शो से पूर्व सर्वप्रथम भगवान श्री झुलेलाल की प्रतिमा के सामने द्वीप प्रज्वलित कर सफलता की कामना की गई. इस अवसर पर पूर्व पार्षद श्रीचंद तेजवानी, सुरेंद्र पोपली, राजू राजदेव, मोहित भोजवानी, आतम किंगरानी, अमित हरजीकर, संतोष सबलानी, टेकचंद हेमनानी, राम दोडानी, नरेश बोधानी, चंदरलाल केवलरामानी, डॉ. इंदरलाल गेमनानी, जगदीश छतवानी, स्वामी रामकृष्ण, जय बतरा, मंशाराम किंगरानी, रोहित कापडी, संदीप मेहेंगे, जगदीश चावला, रितेश केवलरामानी, चंद्रभान केवलरामानी, मनोज पुरसवानी, मोहित रंगलानी, गुरुमाता सुरीदेवी, साध्वी पिंकी दिदी, गुंजन सावलानी, शांति भारानी, मीना नानवानी, भावना बतरा, शांति किंगरानी, रेश्मा किंगरानी, नायरा रंगलानी, नीलम लालवानी, रेश्मा मारनी, पूजा करवानी, दृष्टी लालवानी, राशिका मिहानी, प्रिया लालवानी, सीमा लालवानी, जया पिंजानी, सीमा गोस्वामी, गायत्री गोस्वामी, चंदा गोस्वामी, सुनिता गोस्वामी, रजनी केवलरामानी, याश्री रंगलानी, सिमरन केवलरामानी, गुंजन सावलानी, मोहिनी नानवानी, भाविका गोस्वामी, चाहत कुकरेजा, सुनीता सेवानी सहित समाज के मान्यवर बडी संख्या में उपस्थित थे. फिल्म देखने के बाद समाजबंधु सहित नारी शक्ती ने फिल्म की काफी प्रशंसा की. अनेको ने कहा कि, समाज में चलती आ रही वर्तमान परिस्थिति को इस फिल्म में शानदार तरीके से प्रस्तुत किया गया है. इस फिल्म से विषम परिस्थितिओं को दूर करने में समाज को काफी सहायता होगी.

* प्रभात टॉकीज में हुआ प्रिमीयर शो
इसके पूर्व भी कुछ सिंधी फिल्मो का निर्माण कर चुके प्रेम सावलानी की फिल्म डेवालो का प्रिमीयर शो शहर के प्रभात टॉकीज में हुआ. समस्त सिंधी समाज बंधुओं ने इसे उत्साह के साथ देखा. व्यवसायियों के लिए सबक के तौर पर इस फिल्म का निर्माण किया गया है. इधर-उधर से जुगाड लगाकर कर्ज लेकर अपने सपने पूरे करने से कितना गलत होता है, यह इस फिल्म दिखाया गया है. फिल्म डेवालो (दिवाला) यह एक ऐसे व्यवसाय जगत से जुडे एक ऐसे ही परिवार की कहानी है. फिल्म में युवाओं के मनोरंजन का भी ध्यान रखा गया है. फिल्म का निर्माण प्रेम सावलानी ने अशोक मूलचंदानी और विशाल मूलचंदानी के साथ मिलकर किया है. निर्देशन की जिम्मेदारी प्रेम सावलानी ने ही और कथा मुरली बलवानी ने लिखी है. फिल्म में रतन रंगवानी, गुलश सेवानी, हर्ष सावलानी, जेसीका जनयानी, नम्रता थावानी और कशिश रंगवानी ने प्रमुख भूमिका निभाई है.

* भोपाल में तैयार की गई यह फिल्म
सामाजिक विषय पर आधारित फिल्म डेवालो मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में निर्मित की गई है. यह फिल्म समाजबंधु बडे उत्साह के साथ देख रहे है और पसंद भी कर रहे है. सभी तरफ सिंधी समाजबंधुओं की फिल्म देखने भीड उमड रही है. इस कारण फिल्म को भारी प्रतिसाद मिल रहा है.

Related Articles

Back to top button