अमरावती/ दि. 8-वडाली, देवी नगर,भारत नगर,अशोक वाटिका, महादेव खोरी, आशियाना परिसर, प्रबुध्द नगर, साठेनगर, पानी टंकी परिसर, बेनोडा, एकता नगर, गजानन नगर, पारधी कालोनी आदि भागों के सैकडों लोग आज दोपहर जिलाधिकारी कार्यालय धमके और पांच माह पूर्व दिए गये पीआर कार्ड के आश्वासन को पूरा करने की जोरदार मांग की. पीआर कार्ड के अभाव में इन लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित किए जाने का आरोप किया. भाजपा की पूर्व नगरसेविका पंचफुला संजय चव्हाण के नेतृत्व में यह लोग आए थे. पीएम आवास योजना में घरों की डिमांड इन लोगों ने की.
* ऑनलाईन आवेदन के समय से अटके
उपरोक्त क्षेत्र के निवासियों ने कहा कि मनपा में पीएम आवास योजना अंतर्गत ऑनलाईन आवेदन के समय उनसे पीआर कार्ड मांगा गया. वह नहीं होने से संबंधित विभाग से पीआर कार्ड के लिए आवेदन किया गया. जो लगातार प्रलंबित है. दो वर्षो से यह लोग आवास योजना से वंचित है. पांच माह पहले आमरण अनशन किया था तब जिलाधिकारी ने संबंधित सरकारी कार्यालयों को एनओसी देने कहा था. वह अभी तक नहीं दी गई. आज जिलाधिकारी कार्यालय धमकनेवालों में संजय चव्हाण, प्रफुल्ल बोके, नंदलाल नायकवाड, छोटू पाटिल, धनराज बेनीवाल, गणेश बेनीवाल, रहीम मिर्जा, संजय कदम, शोभा दांडेकर, लता आके, सुशीला पिल्लारे, इंदिरा नागमोते, शोभा पाचपोर, वनिता गजभिये, मीरा भुजाडे, शकील सै. अली, विपिन गोगटल्लू, अमजद सै., कमल राउत, सुलोचना बावनकर, संतोष कोलटे, वीजू सोनार, पुष्पा तातड, प्रतिभा अवसरे, मीना ठाकरे आदि अनेक का समावेश रहा.