* शत-प्रतिशत वैक्सिनेशन पर जोर
अमरावती/दि.18– मंगलवार को निगमायुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर की अध्यक्षता में शहर में शुरु वैक्सिनेशन का जायजा लिया गया. आगामी दिनों में कोरोना की लहर आने का डर है. हाल ही में शहर में कोरोना के 3 मरीज पाये गये. यह संख्या बढने से रोकने के लिए कोरोना संक्रमण प्रतिबंधक उपायों पर अमल कर जिन नागरिकों ने वैक्सिन का पहला, दुसरा या तीसरा डोज नहीं लिया है, ऐसे पात्र नागरिक तुरंत अपना वैक्सिनेशन पूर्ण कराये, उसी प्रकार 12 से 14 व 15 से 18 आयु गुट के छात्रों को भी जल्द से जल्द वैक्सिन देने की अपील डॉ. आष्टीकर ने की.
शत-प्रतिशत वैक्सिनेशन पूर्ण करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिये गये है. विभिन्न साामजिक संगठनाओं से भी वैक्सिनेशन की संख्या बढाने के लिए मदद ली जा रही है. घर-घर जाकर वैक्सिन देने का नियोजन मनपा प्रशासन का है. ऐसी जानकारी मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने बैठक पश्चात दी.