सिपना नदी की बाढ से फंसे गई लोग
युवा स्वाभिमान की महिला पदाधिकारी ने रहने व भोजन की व्यवस्था कराई
* 50 से अधिक लोगों ने बस स्टैंड की ईमारत में बिताई रात
धारणी/ दि.19 – धारणी के दिया गांव के पास सिपना नदी में आये बाढ का पानी पुल के उपर से बहने लगा. जिसके कारण यात्रियों से भरी एसटी बस व अन्य निजी वाहन चालक पुल के उसपार फंस गए. उपर से मुसलाधार बारिश शुरु होने के कारण स्थिति को देखते हुए युवा स्वाभिमान संगठना महिला आघाडी तहसील अध्यक्ष वर्षा जयस्वाल ने बाढ के कारण फंसे सभी लोगों के लिए बस स्टैंड की ईमारत में रहने की व्यवस्था कराने के साथ ही अपने घर में खिचडी तैयार कर सभी के लिए भोजन की व्यवस्था कराई. पूरी रात लोगों ने उसी जगह बिताई. तडके बाढ का पानी कम होने के बाद सभी अपने अपने घर की ओर रवाना हो गये.
दिया गांव स्थित सिपना नदी की बाढ उफान पर आने के कारण बाढ का पानी निचले पुल क उपर से बहन लगा. जिसके चलते कई गांव का संपर्क टूट गया. इस दौरान रंगुबेली से धारणी की ओर आ रही एसटी महामंडल की बस पुल के उस ओर बाढ के कारण फंस गई. उस बस में कुटंगा, बैरागड, धारणमहु, हरदोली आदि गांव के 30 से अधिक यात्री सवार थे. इसके अलावा अन्य मोटरसाइकिल व दूसरे वाहनों पर सवार करीब 50 से अधिक लोग नदी के पुल के उस पार फंस गए. शाम 6 से रात 12 बजे तक वहीं रुके हुए थे. राहगीर व सवारियों की हालत देखकर हरदोली गांव में रहने वाली युवा स्वाभिमान पार्टी महिला आघाडी की तहसील अध्यक्ष वर्षा गायकवाड सहायता के लिए आगे आ गई. वर्षा जयस्वाल ने हरदोली के बस स्टैंड में सभी लोगों के रुकने की व्यवस्था कराई. इसके अलावा अपने घर में खिचडी बनाकर सभी लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था कराई. तडके जब बाढ का पानी कम होकर पुल से नीचे उतरा इसके बाद सभी लोगों ने वर्षा जयस्वाल को धन्यवाद अदा करते हुए अपनी-अपनी घर की ओर रवाना हुए. गांव का पुल काफी नाजूक है, अगर इस पुल के उपर से भारी ट्रक गुजरता है तो पुल के टूटने की संभावना है. बाढ और अधिक बढ जाती है तो यहां का पानी दिया, हरदोली, उतावली, धारणमहु गांव में भी घुसने की संभावना है. सिपना नदी पर बना पुल काफी निचला है. इसी वजह से कल रात के वक्त लोग बाढ के कारण फंस गए थे. सिपना नदी पर उंचा पुल बनाने की मांग भी गांववासियों व्दारा की जा रही है.