अमरावती

लोकसभा चुनाव में लोगों को चाहिए परिवर्तन-यशोमति ठाकुर

अमरावती/दि.12– बडनेरा विधानसभा क्षेत्र के भातकुली तहसील के आबादी में सबसे बडे रहे आसरा गांव समेत परिसर के श्रीक्षेत्र ऋणमोचन में इकट्ठा हुई भीड और उत्साहपूर्ण वातावरण को देखते हुए आगामी चुनाव में वातावरण बदलने और लोगों को लोकसभा में भी बदलाव चाहिए, ऐसा प्रतिपादन जिले की पूर्व पालकमंत्री तथा कांग्रेस नेता एड. यशोमति ठाकुर ने किया.
पेढी और पूर्णामाय का यह परिसर अब किसी भी प्रलोभन का शिकार न होते हुए लगातार संपर्क में रहने वाले मिलनसार विधायक बलवंत वानखडे के साथ रहेगा, ऐसा कहते ही भरे सभागृह में उपस्थितों ने जोरदार तालियां बजाते हुए सम्मेलन के संयोजक तथा प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सचिव हरीभाउ मोहोड के वक्तव्य का समर्थन किया. आसरा गांव में भी समाज व्दारा जनसंवाद पदयात्रा को मिले भारी प्रतिसाद को देखते हुए ग्रामीण जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख ने सभी का आभार माना. वर्ष 2013-14 में नरेंद्र मोदी और भाजपा व्दारा दिए गए झूठे आश्वासन को लेकर कडी टिप्पणी करते हुए अब भाजपा को सब तरफ से दूर करने का समय आ गया है. अब किसी को भी अपना हित न देखते हुए संविधान की रक्षा करने के लिए एकजुट होने का आहवान दर्यापुर के विधायक बलवंत वानखडे ने किया.

इस अवसर पर विधायक एड. यशोमति ठाकुर, विधायक बलवंत वानखडे, जिला कांग्रेस कमिटी के बबलू देशमुख, जिला सहकारी बैंक के संचालक तथा संयोजक हरीभाउ मोहोड, पूर्व सभापति बालासाहब हिंगणीकर, मंडी के सभापति हरिश मोरे, मुक्कदर खां पठान, जयंत देशमुख, प्रदीप देशमुख, प्रवीण मनोहर, सतीश गोटे, संतोष इंगोले, राजेंद्र नागपुरे, डॉ. रमेश बोरा, नरेंद्र ठाकुर, नाजीम भाई, संजय खोडस्कर, श्रीकांत बोंडे, रेखा सरोदे, अभय देशमुख, अमित गावंडे, समाधान दहातोंडे, अभय वंजारी, अंकुश जुनघरे, प्रमोद पाटिल दालू, नीलेश कडू आदि उपस्थित थे. सम्मेलन के लिए बालासाहब देशमुख, नरेंद्र देशमुख, विजय चौधरकर, विकास इंगले, तुषार देशमुख, शैलेश मोहोड, मयूर देशमुख, खलील भाई, जयप्रकाश मोहोड, अशोक मोहोड, पंकज मेश्राम, बंडू थोरात, पराग देशमुख, एजाज खान पठान, अहमद पठान, पंकज गाडबैल, तौसीफ भाई, पंकज वानखडे, शहजाद भाई, प्रज्योत यावले, कीर्तिमाला देशमुख, शीतल देशमुख, प्रियंका मोहोड, हर्षा चौधरकर, माधुरी देशमुख, सुवर्णा देशमुख, अर्चना देशमुख, दीपमाला सिरसाठ, शोभा बोरडे, कविता रामटेके, साहबराव राउत, सतीश देशमुख, सुखदेव मोहोड, भाउराव पाचपोर, किसनराव लामसे, रामदास पाटिल, पंजाब थोरात, सुरेश गेडाम, वैभव बोरकर, दत्ता जाधव, रज्जू भाई, अलताफ भाई, गजानन अढाईके आदि ने अथक परिश्रम किया. कार्यक्रम का संचालन रंजना लांडे ने किया.

Related Articles

Back to top button