अमरावती/दि.३ – भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे ने विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेन्द्र फडणवीस पर निशाना साधा है. जलगांव में खडसे ने फडणवीस का नाम लिए बिना कहा कि १०-१५ साल पहले राजनीति में आए लोग हम जैसे लोगों को सिखाने की कोशिश कर रहे है. इससे महाराष्ट्र की जनता और मुझे माननेवाले कार्यकर्ताओं मेंं नाराजी है. इन सभी के गुस्से का मिलकर कब विस्फोट होगा यह मैं नहीं बता सकता हूँ. खडसे ने कहा कि हमने अकेले दम पर राज्य में भाजपा की सत्ता लाने का प्रयास किया था. उस समय ये लोग नहीं थे. ये लोग १०-१५ साल पहले राजनीति में आकर चमकने लगे है.हम जैसे लोगों को सिखाने लगे है. खडसे का इशारा फडणवीस की ओर था. खडसे ने कहा कि साल २०१९ के विधानसभा चुनाव में फडणवीस का मैं दोबारा आऊंगा का नारा जनता को पसंद आया कि नहीं. मैं इसका पता लगा रहा हूँ.
लंबे समय से राजनीतिक हाशिए पर खडसे
खडसे लंबे समय से राजनीतिक हाशिए पर है. साल २०१९ के विधानसभा चुनाव में खडसे को भाजपा का टिकिट नहीं मिल पाया था. भाजपा ने खडसे के बदले उनकी बेटी रोहिणी खडसे को उम्मीदवारी दी थी.लेकिन रोहिणी चुनाव हार गई थी. इसके बाद खडसे को उम्मीद थी कि उन्हें विधान परिषद में भेजा जायेगा. लेकिन खडसे को बीते मई महिने में हुए विधान परिषद की ९ सीटों के चुनाव मेंं टिकिट नहीं मिल पाया था. खडसे ने विधान परिषद का टिकट नहीं मिल पाने के लिए सीधे फडणवीस को ही जिम्मेदार ठहराया था.