‘शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले’….
कारगिल विजय दिवस पर शहीद जवानों को किया याद
* भाजयुमो का जयस्तंभ पर अभिवादन कार्यक्रम
* विधायक प्रवीण पोटे समेत कई मान्यवरों की उपस्थिति
अमरावती/दि.26–‘शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा’…इस देशभक्ति गीत की गूंज ने शहीदों के बलिदान का स्मरण शहरवासियों को करवाया. आज कारगिल विजय दिवस 25 साल पूरे हुए है. कारगिल विजय दिवस निमित्त आज अमरावती शहर भाजपा युवा मोर्चा की ओर से अभिवादन कार्यक्रम स्थानीय जयस्तंभ पर लिया गया. इस समय भाजपा शहर अध्यक्ष विधायक प्रवीण पोटे पाटील, युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष कौशिक अग्रवाल, महासचिव ऋषिकेश देशमुख, प्रविण रुद्रकार, अखिलेश राठी, यश पटवा, यश शर्मा, गोपाल साहू, शुभम घोम, सूरज वासनिक, सुमित गुल्हाणे, गजानन पाणबुडे, हिमांशु गोस्वामी, अनुज गणोरकर, रोहित गुप्ता, सचिन यादव, साहिल सैनी, सारंग माथुरकर, आशुतोष शर्मा, अमित राठोड, अखिलेश खडेकार, श्रीतेज धानोरकर, अनिकेत विश्वकर्मा, योगेश श्रीवास्तव आदि सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम दौरान 1999 में हुए युद्ध देश के सैनिकों ने दिखाए शौर्य और बलिदान को याद किया गया. तथा युद्ध में विजय हासिल कर भारतमाता के चरणों में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले सभी वीरों को अभिवादन किया गया.