अमरावतीमहाराष्ट्र

जनविकास ही समाज विकास का मार्ग है

विधायक सुलभा खोडके का प्रतिपादन

* 70 लाख की निधि से विकास कामों का भूमिपूजन
* विठ्ठलवाडी, शिवरसिक नगर, नारायण नगर में विकास कार्य शुरू
अमरावती/दि.20 -समाज में बदलाव लाने के लिए बुनियादी सुविधाओं की पूर्तता आवश्यक है. इसके लिए दीैर्घकालीन उपाय योजना बनानी होगी. जिसके लिए मैं कटिबध्द हूं. जनविकास ही समाज विकास का मार्ग है.. सभी विकासचक्र को गति देने में सामूहिक प्रयास करें, ऐसा प्रतिपादन क्षेत्र की विधायक सुलभा खोडके ने व्यक्त किया. वे 70 लाख की निधि के विकास कार्य के भूमिपूजन के अवसर पर बोल रही थी.
विकास काम का भूमिपूजन उनके हस्ते रविवार 18 अगस्त को किया गया. विकास कामों में 30 लाख की निधि से शिवरसिक कॉलोनी में मनपा की खुली जगह में फैन्सिंग का कार्य, 20 लाख की निधि से विठ्ठलवाडी में मनपा की खुली जगह फैन्सिंग का कार्य, नारायण नगर में 20 लाख की निधि से रास्ते का निर्माण कार्य का समावेश है. उपरोक्त विकास कामों का भूमिपूजन व नामफलक का अनावरण विधायक सुलभा खोडके के हस्ते किया गया. इस अवसर पर उन्होंने आगे कहा कि पिछले 4 वर्षो से शहर के हर प्रभागों में विकास कार्य शुरू किए गये. जिसमें स्वच्छ, सुंदर, हरित अमरावती की संकल्पना को साकार करने रास्तों का निर्माण चेनलिंग फैन्सिंग के कार्य सौंदर्यीकरण आदि की पूर्तता कर परिसर का कायापालट हुआ है. ऐसा विश्वास विधायक सुलभा खोडके ने व्यक्त किया. विकास कामो के लिए निधि उपलब्ध करवाने पर विठ्ठलवाडी, शिवरसिक नगर, नारायण नगरवासियों ने विधायक सुलभा खोडके का आभार माना. इस समय परिसर के नागरिक, महिलाएं बडी संख्या में उपस्थित थेे.

Related Articles

Back to top button