अमरावतीमहाराष्ट्र
पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी ने किया डॉ. बाबासाहब आंबेडकर का अभिवादन

अमरावती / दि. 14– महामानव विश्वरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की 134 वीं जयंती के अवसर पर कल 14 अप्रैल सोमवार को पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी द्बारा स्थानीय भीमटेकडी पर अभिवादन समारोह का आयोजन किया गया था.
इस अवसर पर भीमटेकडी स्थित महामानव डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की पुर्णाकृति प्रतिमा का पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश कार्याध्यक्ष चरणदास इंगोले, पश्चिम विदर्भ प्रदेश अध्यक्ष प्रा. डी. के. वासनिक के हस्ते पुष्पमाला अर्पित कर अभिवादन किया गया. इस समय डी. जे. खडसे, शहराध्यक्ष सुरेश बहादुरे, उपाध्यक्ष साहेबराव वानखडे, जिला संपर्क प्रमुख बुध्ददास इंगोले, प्रा. वाल्मिक डवले, माणिक गाडगे, एड. अतुल इंगले, जानराव वाटाणे, जिला संगठक लक्ष्मण वाघमारे, निरंजन मुंदावने, सुनील इंगोले, प्रवीण सरोदे, चंद्रकांत रंगारी, चंद्रकांत मोहोड आदि उपस्थित थे.