अमरावतीमहाराष्ट्र

पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी लगेगी 31 स्थानों पर विस चुनाव

पत्रवार्ता में कार्य. अध्यक्ष चरणदास इंगोले ने दी जानकारी

अमरावती/दि.03– राज्य में होने वाली आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्व सांसद प्रा. जोगेन्द्र कवाडे के नेतृत्व में पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतरकर पूरे राज्य के 31 विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवार उतारेगी. इस बात की जानकारी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष चरणदास इंगोल ने एक स्थानीय पत्रकार भवन में आयोजित पत्रवार्ता के दौरान दी.
उन्होंने कहा कि केंद्र में इस बार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में एनडीए की सरकार स्थापित होने के चलते व उनके साथ 24 जून को राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के नेतृत्व में सरकार ने प्रगतीशील सफलता पूर्वक अपने 2 वर्ष पूर्ण किए है. जिसके लिए केंद्र व राज्य की महायुती सरकार का सबसे पहले पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी की ओर से अभिनंदन किया गया. वही राज्य के 31 स्थानों पर चुनाव लडने के लिए विगत 15 जून को ठाणे में हुए राज्य उच्चाधिकार व कोअर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक में यह निर्णय लिया गया है. उन्होनें आगे कहा कि राज्य की 31 जगह पर लडने की तैयारी रहने पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना से चर्चा कर अंतिम निर्णय के बाद जो जगह पक्ष के लिए छोडी जाएगी. वह जगह ली जाएगी. जरुरत पडने पर महायुती में कुल 5 से 7 जगह मिलने के लिए हमारी पार्टी की महायुती से मांग रहेगी. अमरावती जिले ज्यादा से ज्यादा जगह पर लडने की दृष्टी से पार्टी की ओर से तैयारी की जा रही है. इस संदर्भ में 1 जुलाई को नवगठित जिला राजकिय व्यवहार समिती की बैठक ली गई. जिसमें जिले के दर्यापुर, तिवसा, अचलपुर, बडनेरा, वरुड धामनगांव रेल्वे ऐसी 6 विधानसभा लढने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. पत्रवार्ता में चरणदास इंगोले सहित डीके वासनिक, विलास पंचभाई, भास्कर, वरालकर, एड. दीपक आकोडे, वासुदेव सामटकर, बालासाहेब इंगोले, गंगाधर खडसे, जानराव वाटाणे, सुनिल इंगोले, श्रीकृष्ण पलसपगार, चंद्रभान मोहोड, डॉ. अशोक गुर्जर, प्रकाश रंगारी, सुरेश बहादुरे, प्रदीप ढेंबरे, श्रीकृष्ण चौधरी, मन्नू अग्रवाल, माणिक गाडगे सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button