अमरावतीमुख्य समाचार

कालीमाता मंदिर में हुआ पूर्णाहूति महायज्ञ

नवमी पर पूजी गई देवीस्वरूपा कन्याएं

अमरावती/दि.14- स्थानीय हिंदू मोक्षधाम के पीछे गडगडेश्वर मार्ग स्थित श्री महाकाली माता मंदिर देवस्थान में शारदीय नवरात्र के नवमी पर्व पर पूरे विधि-विधान के साथ नौ दिनों से चल रहे यज्ञ की पूर्णाहूर्ति की गई. साथ ही इस समय देवीस्वरूपा कन्याओं का पूजन करते हुए कन्या भोज कराया गया.
महाकाली माता मंदिर के प्रमुख प.पू. शक्ति महाराज के मार्गदर्शन तथा पं. शत्रुघ्न पाण्डेय व पं. प्रमोद पाण्डेय (मौनी बाबा) के आचार्यत्व में पं. अनंत पाण्डेय, पं. प्रवीण पाण्डेय, पं. पवन पाण्डेय, पं. मनतोष पाण्डेय, पं. जयराज वशिष्ठ, पं. प्रमोद उपाध्याय, पं. संतोष द्विवेदी द्वारा पूर्णाहूति महायज्ञ की विधि पूर्ण करायी गई.
इस अवसर पर महायज्ञ में यजमान के तौर पर प्रदीप कालेले, जीतेंद्र ठाकुर, रमेशचंद्र सोनी, दिनेश पोल, मदन जयस्वाल, सुनील जयस्वाल, रमेश गोलछा, आनंद जोशी, सरला व घनश्याम आहूजा, प्रियंका व सचिन अग्रवाल (मुंबई), मनीषा व भरत शर्मा, मेघा व अनूप सोनी, निर्मला व रमेशचंद्र सोनी, गीता व दिनेश लाहोटी, सोनी व सुनील गुनवानी, मोनिका व विक्की शर्मा, चंदू सोजतिया, गौरीशंकर हेडा आदि द्वारा हिस्सा लिया गया. साथ ही सभी यजमानोें द्वारा कन्या पूजन करते हुए कन्याओं को प्रेमपूर्वक भोजन कराया गया.

Related Articles

Back to top button