अमरावती

अतिवृष्टि से बाधित फसलों का तत्काल पंचनामा करें

युवा मित्रमंडल पुसला व किसानों की मांग

वरूड/ दि. 28- तहसील में सतत मूसलाधार बारिश के चलते किसानों की फसलों का नुकसान बडे पैमाने में नुकसान हुआ है. अनेक भागों में फसल पानी में बह गई जिसकी वजह से कपास, तुअर, मक्का, मिर्ची जैसी फसल बरबाद हो चुकी है. शासन द्बारा तत्काल पंचनामा कर सहायता राशि घोषित की जाए, ऐसी मांग युवा मित्रमंडल पुसला व परिसर के किसानों द्बारा की गई.
पुसला मित्रमंडल व परिसर के किसानों द्बारा इस आशय का निवेदन तहसीलदार को सौंपा गया. निवेदन में कहा गया कि परिसर के किसानों की फसलों का जो नुकसान हुआ है. तत्काल पटवारी को आदेश देकर खेतों का पंचनामा करें और सहायता राशि घोषित करे. निवेदन सौंपते समय पुसला मित्रमंडल के अध्यक्ष सूरज धर्मे, प्रा. कमलनारायण उईके, एड. पवन वाढीवे, निलेश पाटिल, धीरज सावरकर, योगेश उईके, कमलेश खपरिये, योगेश इवनाते, हेमंत कोंडे, अर्जुन गजाम, मनोज धुर्वे, मनोज उईके, अतुल धुर्वे, राज उईके, विलास मरकाम, जीवन घाटवाडे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button