अमरावती

प्रलंबित पगडंडी रास्ते का काम तुरंत करें

अन्यथा आत्मदहन करने की दी चेतावनी

किसान वीरेन्द्र पांडे ने राष्ट्रपती को भेजा निवेदन
धारणी-/दि.9  तहसील के टेंबली निवासी सामाजिक कार्यकर्ता व किसान वीरेन्द्र संताराम पांडे ने अपने खेत की ओर जाने वाला रास्ता सरकार से मांग कर मंजूर करवाया था. उनके खेत की तरफ जाने वाले पगडंडी रास्ते का निर्माणकार्य पालकमंत्री पगडंडी रास्ता अंतर्गत शुरु किया गया था, लेकिन इस रास्ते का निर्माण भ्रष्टाचारियों द्वारा ठप कर दिया गया. बारिश के दिनों में करीबन दस किसानों को अपने खेतों में जाने के लिए कसरत करनी पड़ती है. परिणामस्वरुप किसान परशान हो गए हैं. वीरेन्द्र पांडे ने स्वयं की समस्या व अन्य किसानों की समस्या का अनुसरण कर सीधे राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमु को पत्र द्वारा निवेदन कर आत्मदहन की चेतावनी दिये जाने के बाद मेलघाट परिसर ही नहीं बल्कि संपूर्ण जिले में खलबली मची है.
बता दें कि पालकमंत्री पगडंडी रास्ते अंतर्गत वीरेन्द्र पांडे के खेत के सामने के रास्ते का निर्माणकार्य शुरु किया गया था. लेकिन संबंधित ठेकेदार ने अवैध रुप से गौण उपज का उत्खनन किये जाने के मामले में उप पर कार्रवाई किय जाने के चलते इस रास्ते का निर्माणकार्य बंद पड़ गया है. किसान वीरेन्द्र पांडे के अनुसार, अब वे पगडंडी रास्ते के निर्माण संबंधी प्रयास कर थक चुके हैं व आखिरकार उन्होंने देश की राष्ट्रपती को निवेदन कर अपने खेत को पगडंडी रास्ता देने बाबत विनती की है. साथ ही रास्ते का निर्माणकार्य जल्द नहीं किया गया तो राष्ट्रपती भवन के सामने आत्मदहन करने की चेतावनी दी है.

Related Articles

Back to top button