मौलाना कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी के खिलाफ हुआ धरना प्रदर्शन
तहरीक उलमा ए हिंद की अगुआई में 22 संगठनों ने किया आंदोलन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२८ – विगत 21 सितंबर को युपी पुलिस द्वारा जबरन धर्म परिवर्तन के मामले में की गई मौलाना कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी का निषेध करते हुए तहरीक उलमा ए हिंद की अगुआई में करीब 22 संगठनों द्वारा स्थानीय जिलाधीश कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. इस समय जिलाधीश के जरिये राष्ट्रपति व यूपी के राज्यपाल के नाम सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया कि, युपी एटीएस द्वारा मौलाना कलीम सिद्दीकी को गलत इलजाम लगाकर गिरफ्तार किया गया है. अत: उन्हें जल्द से जल्द रिहा किया जाये.
साथ ही इस निवेदन में यह भी कहा गया कि, युपी सरकार और युपी पुलिस द्वारा केवल बदले की भावना के तहत धर्म विशेष के लोगों के खिलाफ काम किया जा रहा है और संविधान विशेष की आवाज को दबाया जा रहा है. अत: युपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित युपी एटीएस के अधिकारियों को तुरंत पद से बर्खास्त करते हुए मौलाना कलीम सिद्दीकी को रिहा किया जाये.
इस आंदोलन में तहरीक उलमा ए हिंद सहित इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, समाजवादी पार्टी, जय संविधान संगठन, उम्मत हेल्पलाईन, पॉप्यूलर फ्रंट ऑफ इंडिया, अमन फाउंडेशन, मिल्लत वेलफेअर सोसायटी, राजवीर जनहित संगठन, शाह वलीउल्लाह मुहद्दीस सोसायटी, वेलफेअर पार्टी ऑफ इंडिया, मीम आर्मी ग्रुप संगठन, ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन, काई फाउंडेशन, राहत सोशल फाउंडेशन, ऑल इंडिया कौमी तंजीम, अमरावती शहर मॉइनॉरिटी कांग्रेस, टीपू सुलतान सेना, हम भारत के लोग संगठन, इंसाफ युवा शक्ति संगठन, रहेबर हेल्पलाईन, शालीमार ग्रुप तथा शहर युवा कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने हिस्सा लिया.