अमरावतीमुख्य समाचार

शायद डॉ. बोंडे को पागल कुत्ते ने काट लिया

विधायक बलवंत वानखडे ने की बोंडे की निंदा

अमरावती/दि.20– विधानसभा चुनाव में एक नये लडके के हाथों हार का सामना करने के बाद भाजपा नेता डॉ. अनिल बोंडे बुरी तरह से बौखला गये है. साथ ही इस दौरान शायद उन्हें किसी पागल कुत्ते ने काट लिया है. जिससे वे इन दिनों पगला भी गये है और बेसिरपैर की बहकी-बहकी बातें कर रहे है. अत: डॉ. अनिल बोंडे किसी अच्छे मानसोपचार विशेषज्ञ से अपना इलाज करवाना चाहिए. इस आशय का प्रतिपादन दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र के कांग्रेस विधायक बलवंत वानखडे द्वारा किया गया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, भाजपा नेता अनिल बोंडे को जिस पागल कुत्ते ने काटा है, यदि कोई वह कुत्ता उन्हें लाकर देता है, तो वे उसे एक लाख रूपये का इनाम देने के लिए तैयार है.
बता देें कि, विगत रविवार को अचलपुर के दुल्हा गेट परिसर में झंडा लगाने को लेकर हुए विवाद के बाद वहां जातीय तनाववाली स्थिति पैदा हुई थी. जिसकी वजह से अचलपुर सहित परतवाडा, कांडली व देवमाली क्षेत्र में कर्फ्यू लगाना पडा था. इसके उपरांत इस घटना को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. जिसके तहत भाजपा नेता डॉ. अनिल बोंडे ने इस घटना के पीछे जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर को मुख्य मास्टर माइंड बताया. जिसे लेकर कांग्रेस की ओर से काफी तल्ख व तीखी प्रतिक्रिया आनी शुरू हुई. इसी के तहत कांग्रेस विधायक बलवंत वानखडे ने उपरोक्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, विगत नवंबर माह के दौरान खुद डॉ. अनिल बोंडे ने सोशल मीडिया के जरिये नफरत व हिंसा हेतु लोगों को उकसाया था. जिससे अमरावती में दंगे भडके थे. वहीं अब अचलपुर की घटना के पीछे भी वहां के भाजपा शहराध्यक्ष का नाम सामने आया है. ऐसे में अपने पापों को छिपाने के लिए डॉ. बोंडे जैसे नेता जिले की जिम्मेदार पालकमंत्री यशोमति ठाकुर तथा सबको साथ लेकर चलनेवाली कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने का प्रयास कर रहे है.

Related Articles

Back to top button