अमरावती

लगातार तीसरी बार स्थायी की बैठक रद्द

मनपा का कामकाज बंद आंदोलन का परिणाम

अमरावती/दि.10 – निगमायुक्त पर स्याही फेंकने की घटना के निषेध में मनपा के अधिकारी व कर्मचारी संघ ने कामबंद आंदोलन शुरु किया. इस वजह से स्थायी समिति की कल 9 फरवरी को होने वाली बैठक फिर से रद्द कर दी. लगातार तीसरी बार यह बैठक रद्द हुई है.
स्थायी समिति की पहली बैठक 4 जनवरी को आयोजित की गई थी. मगर स्थायी समिति के भाजपा सदस्य गोपाल धर्माले ने वे गैर हाजिर रहेंग. इसिलए निर्णय लेने पर आक्षेप लिया. इस वजह से बैठक स्थगित कर फिर 7 जनवरी को आयोजित किये. परंतु भारत रत्न लता मंगेश के निधन के कारण घोषित की गई सार्वजनिक छुट्टी के कारण फिर स्थायी की सभा रद्द की गई. तीसरी बार 9 जनवरी को बैठक आयोजित करने का सभापति सचिन रासणे ने जाहीर किया था. मगर कल बुधवार को निगमायुक्त पर स्याही फेंकने के वजह से मनपा के अधिकारी व कर्मचारियों ने निषेध करते हुए काम बंद आंदोलन शुरु किया, जिसके कारण सभा रद्द करनी पडी, ऐसा सचिन रासने ने बताया. आंदोलन समाप्त होने के बाद बैठक लेने की बात भी उन्होंने बतायी. स्थायी समिति के सामने बायो मायनिंग का प्रस्ताव प्रशासन की ओर से मंजूरी के लिए रखा हुआ है. इस प्रस्ताव पर सभी का ध्यान लगा हुआ है.

Back to top button