अमरावतीमुख्य समाचार

छत्री तालाब मार्ग पर स्थायी पुलिस चौकी बनाई जाये

विधायक राणा ने जिलाधीश को दिया पत्र

अमरावती/दि.2- छत्री तालाब से भानखेडा की ओर जानेवाले रास्ते पर रोजाना सुबह-शाम शहर के अनेकोें नागरिक सैरसपाटे के लिए निकलते है. साथ ही इस मार्ग पर स्थित कंवरधाम में अक्सर हजारों श्रध्दालुओं का जमावडा लगता है. वही इन दिनों इस परिसर में हत्या व लूटपाट जैसी वारदातें बडे पैमाने पर घटित हो रही है. इस बात के मद्देनजर इस परिसर में स्थायी तौर पर पुलिस की चौकी स्थापित की जाये. ऐसी मांग बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा द्वारा जिलाधीश पवनीत कौर को सौंपे गये ज्ञापन में की गई है.
विधायक राणा ने इस पत्र में कहा कि, छत्री तालाब से कंवरधाम की ओर जानेवाला रास्ता पूरा समय सुनसान रहता है. ऐसे में यहां से गुजरनेवाले किसी भी महिला या पुरूष के साथ कभी भी कोई अवांछित व अनुचित घटना घटित हो सकती है. इससे पहले भी ऐसे कुछ मामले सामने आ चुके है. जिसके चलते इस परिसर में स्थायी रूप से पुलिस चौकी स्थापित करते हुए वहां पर पांच से छह पुलिस कर्मियों की टुकडी को भी तैनात किया जाना चाहिए.

Related Articles

Back to top button