अमरावती

स्थायीने खारिज किया प्रि-ऑडीट

...फिर भी घोटाले शुरू रहने का सदस्यों ने लगाया आरोप

अमरावती/दि.30 – अमरावती मनपा द्वारा रखे गये प्रि-ऑडीट का प्रस्ताव स्थायी समिती द्वारा खारिज कर दिया गया. मंगलवार को हुई मनपा की स्थायी समिती की बैठक में अमरावती मनपा में प्रि-ऑडीट को लागू नहीं करने का प्रस्ताव पारित किया गया. इस संदर्भ में सरकार की ओर से कोई स्पष्ट दिशानिर्देश नहीं रहने के चलते ‘ड’ वर्ग मनपा रहनेवाली अमरावती मनपा में प्रि-ऑडीट का विवादास्पद नियम लागू न हो, इस हेतु स्थायी समिती सदस्य काफी आक्रामक हो गये थे.
बता दें कि, अमरावती मनपा में प्रत्येक खर्चवाले काम का नियोजन करते समय मनपा के मुख्य लेखा परीक्षक की मंजूरी ली जाती है, ऐसा नियम रहने के बावजूद प्रि-ऑडीट के नाम पर कई महिने फाईले ऑडीटर की टेबल पर धूल खाती पडी रहती है और कई कामों का प्रि-ऑडीट होने के बाद भी मनपा में घोटालों का सिलसिला चल ही रहा है. ऐसे में प्रि-ऑडीट का कोई फायदा ही नहीं है. इसी वजह के चलते स्थायी समिती की सभा में इस विषय को लेकर जमकर हंगामा मचा तथा स्थायी समिती द्वारा मनपा प्रशासन की ओर से आये प्रि-ऑडीट के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से खारीज कर दिया गया. ऐसे में अब मनपा प्रशासन इस विषय को लेकर क्या भूमिका अपनाता है, इस ओर सभी की नजरें लगी हुई है.

Back to top button