अमरावती

क्रिडा संकुलों के निधी वितरण को अनुमति

जिले के दस तहसीलों को मिलेगा लाभ

अमरावती/दि.28 – जिले के विकास के लिए निधि वितरित करने के लिए क्रीडा विभाग की ओर से अनुमति दी गई है. जिसके चलते तहसील क्रीडा संकुल की देखभाल, आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. संकुल में आधुनिक व बुनियादी सुविधाओं के लिए लगातार पत्र व्यवहार किया जा रहा है. ऐसी जानकारी पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने दी.
क्रीडा विषयक मुलभूत सुविधा निर्माण करने नागरिक और खिलाडियों के लिए प्रैक्टिस, प्रशिक्षण, व्यायाम करने के लिए आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार की ओर से क्रीडा संकुल योजना चलाई जाती है. तहसील, जिला, विभागीय क्रीडा संकुल के लिए प्रथम वर्ष में 15 लाख, दुसरे वर्ष में 12.30 लाख, तीसरे वर्ष में 10 लाख, जिला क्रीडा संकुल के लिए प्रथम वर्ष में 10 लाख, दूसरे वर्ष में 7.30 लाख, तीसरे वर्ष में 5 लाख तथा तहसील क्रीडा संकुल के लिए प्रति वर्ष 3 लाख का निधी दिया जाता है. उसके अनुसार जिले के 10 क्रीडा संकुल के लिए निधि वितरित किया गया. जिसमें धारणी तहसील क्रीडा संकुल के लिए 2 लाख 90 हजार, चांदूर रेल्वे क्रीडा संकुल के लिए 3 लाख, दर्यापुर, नांदगांव खंडेश्वर के लिए 3 लाख, धामणगांव रेलवे क्रीडा संकुल के लिए 2 लाख 90 हजार, अचलपुर के लिए 3 लाख, तिवसा के लिए 2 लाख 38 हजार, चांदूर बाजार संकुल के लिए 2 लाख 90 हजार की निधि वितरित की गई.

विभागीय क्रीडा संकुल के लिए

प्रथम वर्ष में 15 लाख
दुसरे वर्ष में 12.30 लाख
तीसरे वर्ष में 10 लाख
जिला क्रीडा संकुल के लिए
प्रथम वर्ष में 10 लाख
दुसरे वर्ष में 7.30 लाख
तीसरे वर्ष में 5 लाख
तहसील क्रीडा संकुल के लिए प्रति वर्ष 3 लाख

Related Articles

Back to top button