अमरावतीमुख्य समाचार

नवसारी क्षेत्र के नियमबाह्य लेआउट की अनुमति रद्द की जाए

श्रीधर गडलिंग ने पत्रवार्ता में उठाई मांग

अमरावती/ दि.20 – मौजे नवसारी गट क्रमांक 22-1-क अधिग्रहण करने हेतु सरकार ने विशेष भूसंपादन विभाग के जरिये भूखंड की मूल मालिक शांताबाई साहू को भूसंपादन अधिग्रहण प्रकरण के अनुसार 5,78,394 रुपए का मुआवजा देकर जमीन को रिंगरोड के लिए अधिग्रहित किया था. परंतु इस जमीन पर खुद भूमाफियानें अधिकारी व कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर नियमबाह्य तरीके से लेआउट डाल दिये है. जिसके जरिये सरकार व प्रशासन की आँखों में धुल झोंकी गई है. अत: इस नियमबाह्य लेआउट को तत्काल रद्द किया जाना चाहिए, इस आशय की मांग महाराष्ट्र जनशक्ति संगठन के संस्थापक अध्यक्ष श्रीधर गडलिंग व्दारा उठाई गई.
जिला मराठी पत्रकार संघ के वालकट कंपाउंड स्थित मराठी पत्रकार भवन में बुलाई गई पत्रकार परिषद में श्रीधर गडलिंग ने बताया कि, इससे पहले भी अनेकों बार मौजे नवसारी गट क्रमांक 22-1 में दी गई लेआउट की अनुमति को रद्द करने की कई बार मांग उठाई गई है और इससे संबंधित तमाम जानकारी प्रशासन को दी गई है, लेकिन इसके बावजूद भी जिला प्रशासन व्दारा अब तक इस मामले में किसी भी तरह की कोई काईवाई नहीं की गई. जबकि खुद प्रशासन व सरकार के साथ धोखाधडी हुई है. ऐसे में अब इस मामले में कार्रवाई करने की मांग को लेकर महाराष्ट्र जनशक्ति संगठन व्दारा 23 जनवरी को पूरा दिन संभागीय आयुक्त कार्यालय के समक्ष धरना आंदोलन किया जाएगा, ऐसी चेतावनी भी श्रीधर गडलिंग व्दारा दी गई है.

 

Related Articles

Back to top button