अमरावती

अनुमति 40 की रास्तें पर केवल 11 बसेस

मनपा ने सिटी बस ठेकेदार को दिया बसेस बढाने का आदेश

* चालक-वाहक नहीं रहने से खडी है बसेस- ठेकेदार
अमरावती/दि.26– अमरावती महानगरपालिका अंतर्गत मार्गों पर सिटी बसेस चलाने के लिए मनपा द्बारा पृथ्वी ट्रैवल्स कंपनी को ठेका दिया है. जिसके तहत 40 सिटी बसेस ठेकेदार को चलानी बंधनकारक की गई. लेकिन ठेकेदार द्बारा केवल 25 बसेस चलायी जा रही थी. अब यह संख्या और घटकर 11 पर आ गई है. कोरोना काल में सिटी बसेस बंद थी. जिससे इन बसों पर नियुक्त चालक-वाहकों ने रोजगार के अन्य विकल्प तलाशे. जिससे अब पृथ्वी ट्रैवल्स की सिटी बसेस को चलाने के लिए चालक-वाहक ही नहीं मिल रहे है. इस कारण अधिकांश बसेस खडी की खडी रखनी पड रही है. ऐसा पृथ्वी ट्रैवल्स द्बारा स्पष्ट किया गया है. लेकिन अब कोरोना स्थिति नियंत्रण में है और सबकुछ पहले जैसा खुला हो गया है. इसलिए शहर में सिटी बसेस की फेरियां बढाकर करार नियमानुसार बसेस दौडाने के आदेश मनपा स्तर पर जारी किये गये है. अब यात्री संख्या बढ रही है. इसलिए सिटी बस की डिमांड बढने का दावा मनपा प्रशासन का है.
सिटी बस ठेकेदार द्बारा 40 के स्थान पर केवल 25 बसेस चलायी जा रही थी. अन्य रुट पर सिटी बसेस चलाने का प्रस्ताव भी सिटी बस ठेकेदार को दिया गया है. मनपा से सटे वायगाव, नांदगांव पेठ, लोणी, अंजनगांव बारी, मार्डी ऐसे 20 किलो मीटर तक के मार्ग पर सिटी बसेस को अनुमति है. इसलिए यात्रियों की सुविधा के लिए संबंधित मार्गों पर सिटी बसेस चलायी जाए तथा कम से कम 20 बसेस तुरंत प्रभाव से श्ाुरु करने को लेकर मनपा द्बारा ठेकेदार को पत्र दिया गया है. वहीं ठेकेदार द्बारा कर्मचारी की कमी का कारण आगे कर अधिक बसेस चलाने को लेकर असक्षमता व्यक्त की जा रही है.

Related Articles

Back to top button