जारिदा विद्युत सबस्टेशन शुरु करने जल्द दी जाये अनुमति
विधायक राजकुमार पटेल ने वनविभाग से की मांग
अमरावती/दि.12 – आदिवासी बहुल मेलघाट क्षेत्र अंतर्गत चिखलदरा तहसील के अतिदुर्गम 63 गांवों को विद्युत आपूर्ति उपलब्ध होने हेतु जारिदा में 32 केवी क्षमतावाला सबस्टेशन तैयार किया गया है. परंतु इस सबस्टेशन का काम पूरा होने के बावजूद भी वनविभाग द्वारा की गई कार्रवाई के चलते अब तक यहां से विद्युत आपूर्ति शुरु नहीं हो पायी है. ऐसे में इस विद्युत सबस्टेशन से विद्युत आपूर्ति का काम शुरु करने हेतु आवश्यक रहने वाली अनुमति जल्द से जल्द प्रदान की जाये, इस आशय की मांग का ज्ञापन क्षेत्र के विधायक राजकुमार पटेल ने मुख्य वनसंरक्षक तथा मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प की क्षेत्र संचालिका जयोति बैनर्जी को सौंपे गये ज्ञापन में उठाई है.
इस ज्ञापन में कहा गया है कि, क्षेत्र के आदिवासी बहुल व दुर्गम गांवों मेें रहने वाले नागरिकों, किसानों व मजदूरों को होने वाली असुविधा को देखते हुए खुद विधायक राजकुमार पटेल ने सरकार से संपर्क करते हुए जारिदा के विद्युत सबस्टेशन हेतु प्रशासकीय मान्यता व निधि प्राप्त की थी और निधि प्राप्त होने के बाद विद्युत वितरण कंपनी के मार्फत सबस्टेशन की निर्मिति युद्धस्तर पर की गई. परंतु काम पूरा हो जाने के बावजूद भी वनविभाग द्वारा डाले जाते अडंगे की वजह से अब तक विद्युत आपूर्ति का काम शुरु नहीं हो पाया है. जिसके चलते अब भी क्षेत्र के 63 दुर्गम आदिवासी गांवों में विद्युत आपूर्ति नहीं कराई जा सकी है. ऐसे में क्षेत्रवासियों में वनविभाग को लेकर काफी असंतोष है. एवं क्षेत्र के आदिवासी आंदोलन की भूमिका अपनाने हेतु तैयार है. इन सभी बातों को देखते हुए वनविभाग ने विद्युत वितरण कंपनी को जल्द से जल्द जारिदा के 32 केवी विद्युत उपकेंद्र को शुरु करने की अनुमति प्रदान करनी चाहिए.