अमरावतीमुख्य समाचार

मंगल कार्यालयों में ऑक्रेस्ट्रा व संगीत कार्यक्रम को दी जाये अनुमति

संगीत कलाकारों ने जिलाधीश को सौंपा निवेदन

अमरावती/दि.21- स्थानीय गीत-संगीत कलाकारों के प्रतिनिधि मंडल ने आज जिलाधीश पवनीत कौर को एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि, विगत दो वर्षों से कोविड संक्रमण एवं लॉकडाउन की वजह से सभी कलाकार बेरोजगारी व भूखमरी का सामना कर रहे है. क्योंकि मंगल कार्यालयों में शादी-ब्याह जैसे अवसरों पर ऑक्रेस्ट्रा व संगीत कार्यक्रमों के आयोजन पर बंदी लगा दी गई है. जिसकी वजह से ऑक्रेस्ट्रा कलाकारों के पास कोई काम नहीं है.
इस ज्ञापन में कहा गया कि, कई बार कार्यक्रमों के आयोजकों की ऑक्रेस्ट्रा व संगीत कार्यक्रमों को लेकर सहमति रहती है, किंतु मंगल कार्यालयों के मालिकों द्वारा सरकारी नियमों को आगे करते हुए ऐसे किसी भी तरह के आयोजन से मना किया जाता है. अत: प्रशासन द्वारा लिखीत अनुमति दी जानी चाहिए कि, किसी भी तरह के सभागृह में अधिकतम 50 लोगों की उपस्थिति के बीच 7 कलाकारों द्वारा संगीतमय कार्यक्रम की प्रस्तुती दी जा सकती है, ताकि कलाकार भी अपनी आजीविका कमा सके. ज्ञापन सौंपते समय शहर के विभिन्न गीत-संगीत और ऑक्रेस्ट्रा कलाकार उपस्थित थे.

Back to top button