अमरावती

मार्केेट, मॉल, दूकानें व अन्य प्रतिष्ठानों को अनुमति

धार्मिक स्थल व मंदिर कब होंगे शुरु

  • मंदिर संस्थाओं के पदाधिकारियों में उत्सुकता

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१६ – जिला प्रशासन व्दारा मार्केट, मॉल व अन्य प्रतिष्ठानों को खोल दिए जाने की अनुमति दे दी गई है. किंतु धार्मिक स्थल व मंदिर अब भी बंद है. मंदिर व धार्मिक स्थलों को शुरु करने की अनुमति को लेकर शहर के मंदिर संस्थानों के पदाधिकारियों में उत्सुकता है. कोरोना प्रादुर्भाव के चलते बंद किए गए धार्मिक स्थल व मंदिरो को खोलने की मांग की जा रही है. जिला प्रशासन व्दारा लॉकडाउन में शिथिलता दी गई है. किंतु मंदिर व धार्मिक स्थलों के संदर्भ में किसी प्रकार के दिशा निर्देश नहीं दिए गए है. जिसमें मंदिर व धार्मिक स्थल को खोले जाने के संदर्भ में सवाल उपस्थित हो रहा है.
बढते कोरोना प्रादुर्भाव को लेकर और कोरोना की दूसरी लहर में मृतकों की संख्या बढ गई थी. जिसमें जिला प्रशासन द्बारा लॉकडाउन कर दिया गया था. किंतु अब मरीजों की संख्या कम हो रही है राज्य सरकार द्बारा लॉकडाउन शिथिल कर दिया गया है. जिसमें मॉल, मार्केट तथा अन्य प्रतिष्ठानों को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक अनुमति दी गई है. किंतु धार्मिक स्थल के संदर्भ में दिशा निर्देश जारी नहीं किए गए है.
मंदिर, मस्जिद, गुरुद्बारा, चर्च आदि जगहों पर भाविकों की भीड दिखाई देती है. किंतु पिछले एक साल से अधिकांश धार्मिक स्थल बंद होने की वजह से भाविकों की भीड यहां दिखाई नहीं दी. अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है जिले के सभी धार्मिक स्थल शुरु किए जाए ऐसी मांग भाविकों द्बारा की जा रही है.

  • राज्य सरकार व्दारा नहीं दिए गए दिशा निर्देश

राज्य सरकार व्दारा अब भी मंदिर व धार्मिक स्थलों को खोले जाने के दिशा निर्देश नहीं दिए गए है. धीरे-धीरे कोरोना का असर कम हो रहा है शायद 15 दिनों में धार्मिक स्थलों को शुरु करने की अनुमति सरकार व्दारा दे दी जाएगी.
– डॉ. जयंत पांढरीकर,
पदाधिकारी अंबादेवी मंदिर संस्थान

Related Articles

Back to top button