अमरावतीमुख्य समाचार

निजी कोचिंग क्लासेस को दी जाये खुलने की अनुमति

मनपा सभागृह नेता तुषार भारतीय ने की सीएम ठाकरे से मांग

अमरावती/दि.12– मनपा के सभागृह नेता तुषार भारतीय ने राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को भेजे गये पत्र में कहा है कि, कोविड के बढते खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रतिबंधात्मक नियम जारी कर सभी प्रतिष्ठानों को 50 फीसद क्षमता के साथ खुले रहने की अनुमति प्रदान की है. किंतु स्कुल, कॉलेज व निजी कोचिंग क्लासेस को पूरी तरह से बंद करवा दिया गया है. यह एक तरह से अन्यायकारक फैसला है. भारतीय के मुताबिक अब तक शालेय व महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए किसी भी तरह की वैक्सीन उपलब्ध नहीं थी. जिसके चलते स्कुल, कॉलेज व कोचिंग क्लासेस को बंद रखते हुए ऑनलाईन पढाई चल रही थी. जिसका कोई खास फायदा नहीं देखा गया. किंतु अब 15 से 18 वर्ष की आयुवाले किशोरवयीनों को प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है. जिससे छात्र-छात्राओं के लिए खतरा काफी हद तक घट गया है. ऐसे में जिन विद्यार्थियों ने कोविड वैक्सीन का टीका लगवा लिया है. उन्हें स्कुल व कॉलेज सहित ट्युशन क्लासेस में बैठने की अनुमति दी जाये. साथ ही मास्क, सैनिटाईजर, सोशल डिस्टंसिंग व कोविड वैक्सीन के चतु:सूत्री नियम का पालन करते हुए 50 फीसद क्षमता के साथ निजी ट्युशन व कोचिंग क्लासेस को खुले रहने की अनुमति प्रदान की जाये.

Related Articles

Back to top button