पी-१,पी-२ नहीं बल्कि पूरे पांच दिन दुकान खोलने की दी जाए अनुमति
विधायक सुलभा खोडके को व्यापारियों ने दिया निवेदन
प्रतिनिधि/दि.१८
अमरावती – विगत ५ जून से अमरावती शहर के मुख्य मार्केट की तकरीबन ५ हजार दुकानों को पी-१,पी-२ प्रणाली के तहत शुरु करने की अनुमति दी गई है. लेकिन अब पी-१,पी-२ प्रणाली व्यापारियों के लिए सिरदर्द साबित हो रही है. यह प्रणाली रद्द कर पूरे ५ दिन दुकान खोलने की अनुमति दी जाए. इसी मांग को लेकर शहर के व्यापारियों ने विधायक सुलभा खोडके और संजय खोडके को निवेदन दिया है. निवेदन मेंं बताया गया है कि, शहर के मेन मार्केट की करीब ५ हजार दुकानें पी-१, पी-२ प्रणाली के तहत शुरु रहती है. शनिवार और रविवार को जिला प्रशासन की ओर से जनता कफ्र्यूं का ऐलान किया है. इस घडी में सभी दुकानें पूरी दो दिनों तक बंद रहती है. पी-१,पी-२ प्रणाली का व्यापारियों ने कडा विरोध जताया है. व्यापारियों का कहना है कि इस प्रणाली से एक माह में केवल १० दिन ही दुकान चल सकती है. जिससे दुकानदारों को अमदानी तो दूर खर्चा भी नहीं निकल पा रहा है. इसलिए व्यापारियों को सोमवार से शुक्रवार तक रोजाना दुकान खोलने की अनुमति दी जाए. १० दिन की दुकानदारी से न तो दुकानदार को फायदा होगा ना ही दुकान के कर्मचारी और ग्राहक संतुष्ट होंगे. ग्राहकों को जिस दुकान से खरीदी करना है वह बंद रहता है. खरीददारी करने के लिए उन्हें दूसरे दिन आना पड रहा है. इस स्थिति में मार्केट में बेवजह भीड बढ रही है. १० दिन के वेतन से २० से २५ हजार कर्मचारियों का गुजारा नहीं होता है. इसलिए पूरे ३० दिनों तक दुकानें चालू रखने की अनुमति दी जानी चाहिए. जिससे भीड भी कम होगी. सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक ही व्यापारियों को सोमवार से शुक्रवार तक दुकान खोलने की अनुमति दी जाए. इसके बाद भी कोरोना पर नियंत्रण नहीं पाया जाता है तो पुन: लॉकडाउन किया जाए. व्यापारी लॉकडाउन को पूरी तरह से सहयोग करेंगे. निवेदन सौपने वालो में महानगर चेंबर के अध्यक्ष सुरेश जैन, घनश्याम राठी, बकूल कक्कड, विनोद सामरा, प्रकाश मुंधडा, महेश पिंजानी, पप्पू गगलानी, ओमप्रकाश चांडक, संतोष सबलानी, पूरनलाला, राजेंद्र भंसाली, अशोक राठी मौजूद थे.