अमरावती

शुभ कार्यों में साउंड लगाने की दे अनुमति

जिलाधिकारी पवनीत कौर को दिया निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२३ – कोरोना महामारी की रफ्तार सुस्त होने पर प्रशासन की ओर से अधिकतर क्षेत्र में छूट दी गई है, लेकिन डीजे वाद्य धारक अब भी कोरोना महामारी का शाप झेलने का काम कर रहे है. शहर के सभी डीजे वाद्य धारकों ने आज अपनी समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखते हुए उनको भी शुभ कार्यों के दौरान साउंड सिस्टीम लगाने की अनुमति दिये जाने की मांग की गई है. इस संबंध में डीजे वाद्य धारकों ने जिलाधिकारी पवनीत कौर को निवेदन दिया.
निवेदन में बताया गया है कि, बीते 18 महिनों से डीजे साउंड व्यवसायी काफी बुरे दौर से गुजर रहे है. उनपर भुखमरी की नौबत आन पडी है. सभी साउंड व्यवसायीक मालिक बिकट हालातों का सामना कर रहे है. साउंड चालक बेरोजगार हो चुके है. बाहर कोई काम नहीं रहने से उपजीविका की समस्या बनी हुई है. इस स्थिति में शुभ कार्य के दौरान साउंड व्यवसायियों को साउंड लगाने की अनुमति देने की मांग की है. निवेदन सौंपते समय अमरावती जिला डीजे वाद्यधारक संघ जितेंद्र गंगन, विजय इंगले, धर्मेंद्र गंगन, दिपक साठवने, विशाल गेडाम, धीरज विल्हेकर, शेख फाहीम, पंकज रामटेके, राजा विश्वकर्मा, प्रितेश मुले, आशु अंभोरे, राहुल सारसर, हर्ष तायडे सहित अन्य जिला डीजे वाहन धारक संघ के पदाधिकारी व डीजे चालक भी मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button