अमरावतीविदर्भ

गणेश मूर्ति बिक्री की दुकानें लगाने की दी जाए अनुमति

मूर्तिकार संगठन ने जिलाधिकारी को दिया निवेदन

प्रतिनिधि/दि.१०
अमरावती – स्थानीय मूर्तिकार संगठन की ओर से जिलाधिकारी को निवेदन देकर नेहरु मैदान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पेंडाल लगाकर गणेश मूर्तियां बिक्री करने की अनुमति देने की मांग की गई है. जिलाधिकारी को आज सौंपे गए निवेदन में बताया गया कि, इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते मूर्तिकारों पर भूखमरी की नौबत आन पडी है. लॉकडाउन की वजह से गर्मी के दिनों में जो छोटे-बडे मटके बनाए गए थे उनकी बिक्री नहीं हो पाने से माल जस का तस पडा हुआ है. वहीं प्रतिवर्ष नेहरु मैदान में मूर्तिकारों द्वारा पेंडाल डालकर गणेश मूर्तियां बिक्री का काम किया जाता है लेकिन इस बार सरकार ने मूर्तियों की बिक्री पर भी पाबंदियां लगायी है. जिससे मूर्तियां जस की तस पडी हुई है. मूर्तिकारों की परेशानियों को देखते हुए प्रशासन ने नेहरु मैदान परिसर में इस वर्ष भी गणेश मूर्तियों की बिक्री के दुकान लगाने की अनुमति देनी चाहिए. मूर्तिकार संगठन में निवेदन में यह भी बताया कि, सरकार की नियमावली का पालन कर प्रत्येक दुकान के बीच तीन फीट की दूरी रखी जाएगी व लोगों की भीड न हो इसका भी विशेष ख्याल रखा जाएगा. नियमों का उल्लंघन होने पर दंडात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है. निवेदन सौंपते समय गजानन गुजरे, प्रमोद जोहरे, सुरेश चिल्लोरकर, नरेश जोहरे, दिपक गोरुले, शंकर मुंधरे आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button