अमरावती

निजी कोचिंग क्लासेस शुरु करने की अनुमति दी जाए

कोचिंग क्लास टीचर्स फेडरेशन की मांग

अमरावती/दि.8 – शाला व महाविद्यालय शुरु किए जाने के पश्चात अब निजी कोचिंग क्लास को भी अनुमति दी जाए. ऐसी मांग कोचिंग क्लासेस टीचर्स फेडरेशन एडं सोशल फोरम द्वारा की जा रही है. जिसमें उन्होंने इस आशय का निवेदन राज्य की शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड को सौंपा.
शहर में एक कार्यक्रम में उपस्थित वर्षा गायकवाड को निवेदन सौंपा गया. निवेदन में कहा गया है कि कोरोना की पार्श्वभूमि पर लगाए गए लॉकडाउन में शाला, महाविद्यालयों के साथ निजी कोचिंग क्लासेस भी बंद कर दिए गए थे. पिछले आठ-नौ महीने से सभी निजी कोचिंग क्लासेस बंद है. राज्य सरकार द्वारा नियमों का पालन कर शाला व महाविद्यालय तथा मंगल कार्यालय व विविध व्यवसाय शुरु करने की अनुमति दे दी गई है.
शाला व महाविद्यालयों में विद्यार्थी भी आ रहे है. किंतु निजी कोचिंग क्लासेस अब भी बंद है. पिछले आठ-नौ महीने से निजी कोचिंग क्लासेस बंद होने की वजह से कोचिंग क्लासेस संचालकों पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है. जिस जिले में कोरोना संक्रमण कम है. कम से कम वहां पर निजी कोचिंग क्लासेस शुरु करने की अनुमति दी जाए. ऐसी मांग राज्य की शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड को निवेदन सौंपकर की गई. इस समय फोरम अध्यक्ष बंडोपंत भोयार व सभी पदाधिकारी तथा सदस्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button