अमरावती

झिली एप का काम करने की अनुमति दी जाये

अमरावती/प्रतिनिधि दि.७ – शहर के गाडगे नगर में झिली एप के माध्यम से ऑनलाइन काम किया जा रहा है. यह कार्य शुरु रखने की अनुमति देने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया कि, गाडगे नगर के राठोड लाइन में किराए तत्व पर एक शॉप ली गई है. इस शॉप में झिली एप का ऑनलाइन कार्य किया जा रहा है. यहां पर स्पर्धा परीक्षा की पढाई करने वाले छात्र आते है. ऐसे में अपना व्यक्तिगत खर्चा पूरा करने के लिए यहा पर काम करते है. यहा पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है, इसलिए झिली एप का काम करने की अनुमति देने की मांग दी गई है. निवेदन सौंपते समय तुषार शेलके, प्रशांत चांगाले, सारिका काले, पल्लवी धारणे, वैष्णवी सोमवंशी, योगिता मेश्राम, जागृति मेश्राम, शिवाणी टेकाडे, स्नेहा मेटकर, सुशिल गोमासे प्रेमराज सुरडकर मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button