14 अप्रैल को प्रत्येक विहार में आंबडेकर जयंती मनाने की दे अनुमति
भीम ब्रिगेड ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा निवेदन
-
लॉकडाउन वापस लेने की गई मांग
अमरावती/प्रतिनिधि दि.५ – 14 अप्रैल को विश्वरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के 130 वीं जयंती मनायी जाएगी. लेकिन इससे पहले ही राज्य सरकार ने लॉकडाउन घोषित किया है. यह लॉकडाउन वापस लेने की मांगा को लेकर आज भीम बिग्रेड संगठन की ओर से जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को निवेदन भेजा गया.
निवेदन में कहा गया है कि आंबेडकरी अनुयायियों द्बारा 14 अप्रैल को भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की 130 वीं जयंती मनायी जाएगी. लेकिन जैसे ही 14 अप्रैल की तिथि नजदिक आ रही है वैसे ही सरकार ने 4 अप्रैल से संपूर्ण राज्य में कडे निबर्ंध लगा दिए गए है. रात 7 से सुबह 7 बजे तक संचारबंदी शुरु कर दी गई है. बीते अप्रैल माह में सभी आंबेडकरी जनता ने नियमों का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में रहते हुए विहार में न जाते हुए व किसी भी प्रकार की भीड जमा न करते हुए भीम जयंती घर में ही मनाई थी.
इस वर्ष अब तक सभी अनलॉक हो चुका है लेकिन ऐन 14 अप्रैल की मुहाने पर संचारबंदी के नियम लागू किए गए है. आंबेडकरी जनता को यह मान्य नहीं है इसलिए 11 अप्रैल को आने वाली महात्मा फुले जयंती व 14 अप्रैल को आने वाली डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जयंती पर दो दिन की छूट दी जाए, अमरावती शहर के प्रत्येक क्षेत्र में व 14 तहसीलों में डॉ. बाबा साहब आंबेडकर की 130 वीं जयंती यह प्रत्येक विहार में जाकर मनाने का निर्णय लिया है. इस दौरान रक्तदान शिविर, पेन, पुस्तिका वितरण, प्रबोधनात्मक कार्यक्रम, व्याख्यान व दो स्पीकर लगाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति दी जाए. इससे पूर्व 10 मार्च को जिलाधिकारी को इस संबंध में निवेदन दिया गया था. लेकिन अब तक इसे लेकर कोई भी पत्राचार नहीं किया गया है कोरोना काल में सैनिटाइजर व मास्क का उपयोग करते हुए जयंती नियमों के तहत मनायी जाएगी. इसलिए यह जयंती मनाने का आदेश दिया जाए.
निवेदन सौंपते समय भीम बिग्रेड के राजेश वानखडे, अशोक नंदागवली, प्रदीप मोहोड, विक्रम तसरे, उमेश दुर्योधन, नितिन काले, शरद वाकोडे, मनोज थोरात, अजय तायडे, रुपेश तायडे, प्रवीण वानखडे, सुशील चोरपगार, राजेश भटकर, सतीश दुर्योधन, धर्मशील मेश्राम, प्रफुल्ल वानखडे, गौतम सवई, मंगेश तायडे, रोशन गडलिंग, संघपाल खंडारे का समावेश था.