
तिवसा /दि.12– स्थानीय महामार्ग पर होटल मधुबन के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई. यह घटना सोमवार मध्यरात्रि को हुई. मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो पायी है.
जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात 1.30 बजे के दौरान पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी, तब उन्हें तिवसा के पास महामार्ग पर करीबन 45 वर्षीय व्यक्ति मृतावस्था में पडा दिखाई दिया. पुलिस ने तत्काल घटनास्थल का पंचनामा किया और शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचा दिया. मृतक का चेहरा पूरा कूचला हुआ था. किसी अज्ञात वाहन की टक्कर में उसकी मृत्यु होने का अनुमान लगाया गया है. मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो पायी है. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.