कार और दुपहिया की भिडंत में व्यक्ति की मौत

लेहगांव/दि.30– कार और मोटर साइकिल के बीच आमने-सामने हुई भिडंत में दुपहिया सवार की मृत्यु हो गई. यह दुर्घटना चांदुर बाजार मार्ग पर कल दोपहर 12 बजे के दौरान हुई. दुर्घटना में मृत व्यक्ति का नाम मोर्शी तहसील के बर्‍हानपुर निवासी रतन प्रभाकर ढेवले (47) है.
जानकारी के मुताबिक रतन ढेवले दुपहिया क्रमांक एम.एच.27- एएस-0365 पर सवार होकर चांदुर बाजार में काम निमित्त जा रहा था. तब विपरित दिशा से आनेवाले चारपहिया वाहन क्रमांक एम.एच.01-बीआर-1811 के चालक ने अपनी गाडी तेज रफ्तार से लापरवाही से चलाते हुए दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में रतन ढवले की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही शिरखेड पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल पहुंच गया. पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचा दिया है. आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है.

Back to top button