अमरावती

जल्दबाजी के चक्कर में व्यक्ति ने जान गंवाई

रेलवे फाटक बंद होने के बाद भी निकाली मोटर साइकिल

* सौभाग्य से परिवार के सदस्य बाल-बाल बचे
* चांदुर रेलवे रेल क्रॉसिंग की घटना
चांदुर रेल्वे/ दि. 5- अक्सर देखने को मिलता है कि कुछ लोग रेलगाडी आते समय रेलवे फाटक बंद होने के बाद भी मोटर साइकिल जैसे तैसे निकालने का प्रयास करते है. ऐसी ही जल्दबाजी के चक्कर में एक मोटर साइकिल चालक की रेलगाडी की चपेट में आने के कारण मौत हो गई. सौभाग्य से उसका परिवार बाल-बाल बच गया. यह सनसनीखेज घटना चांदुर रेल्वे के घुईखेड रेलवे क्रॉसिंग पर घटी राजेश शंकरराव पोटगले (43, तिवसा) यह हादसे में मरनेवाले व्यक्ति का नाम है.
मिली जानकारी के अनुसार कल गुरूवार की सुबह 10 बजे परिवार के साथ राजेश पोटगले तिवसा से चांदुर रेलवे तहसील के घुईखेड जाते समय शहर के रेलवे क्रॉसिंग पर रेलगाडी आनेवाली थी. इस वजह से रेलवे फाटक बंद किया गया था. परंतु ऐसे में मोटर साइकिल निकालकर रेल पटरियां पार करने का साहस दिखानेवाले राजेश पोटगले ने रेलवे क्रॉसिंग से कुछ दूरी पर जाकर रेलवे पटरी से मोटर साइकिल निकालने की कोशिश की. सौभाग्य से इस समय उसके परिवार के सदस्य रेलवे क्रॉसिंग के पास ही खडे थे. राजेश ने उसकी मोटर साइकिल जैसे ही पटरी के उस पार निकालने की कोशिश की. उसी दौरान तेज गति के साथ सुपरफॉस्ट सिकंदराबाद- हिसार एक्सप्रेस ने मोटर साइकिल को टक्कर मारी. इस दुर्घटना में राजेश का पैर जगह पर कट गया. उसे तत्काल चांदुर रेल्वे के ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. वहां से प्राथमिक इलाज के बाद अमरावती रेफर किया गया. परंतु उसकी हालत नाजूक होने के कारण डॉ. ने नागपुर ले जाने की सलाह दी. परंतु नागपुर जाते समय रास्ते में ही राजेश की मौत हो गई.

Related Articles

Back to top button