मोटरसाइकिल चोरी के लिए निजी पार्किंग पर नजर
अमरावती/ दि.16– शहर में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं लगातार उजागर हो रही है. पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र से रोजाना दो मोटरसाइकिल चोरी जाने की सच्चाई सामने आयी है. पिछले 24 घंटे में छह मोटरसाइकिल चोरी के अपराध दर्ज किये गए. मोटरसाइकिल चोरी करने के लिए चोरों ने निजी पार्किंग स्थल पर ध्यान केंद्रीत किया है, ऐसा स्पस्ट हो रहा है. बीते चार माह में शहर से 120 से अधिक मोटरसाइकिजल चोरी की गई हेै.
विद्याभारती महाविद्यालय के पार्किंग से 5 हजाररुपए कीमत की साइकिल चुराई गई. 10 मई की सुबह 7 बजे यह घटना उजागर हुई. भारत नगर का प्रतिक गायकवाडा महाविद्यालय पढने गया था. इस समय उसकी साइकिल चोरी हो गई, ऐसे ही पुरानी बस्ती बडनेरा निवासी स्वप्नील सांबे अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 27/बी-3399 यह घर के सामने खडी की थी. इस दौरान 13 मई की रात 10 बजे मोटरसाइकिल को अज्ञात चोर चुरा ले गए. दूसरे दिन बडनेरा पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया. वहीं सब्जियां खरीदने गए व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल खो बैठा. यह घटना दस्तुरनगर मं संत कंवरराम विद्यालय परिसर में 12 अप्रैल को घटी. महादेवखोरी निवासी अतुल देशमुख ने सब्जियां खरीदा, इसके बाद वे वापस लोैटा. उसे अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच27/सीजीइ 6102 दिखाई नहीं दी. फे्रजरपुरा पुलिस थाने में 14 मई को अपराध दर्ज किया. हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के पार्किंग से 40 हजार रुपए कीमत की मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 30/एई- 9353 चोरी हो गई. 13 मई को एक महिला कुश्ती की प्रैक्टीस करने के लिए गई थी, उस समय यह घटना हुई. राजापेठ पुलिस ने 14 मई को अपराध दर्ज किया. दूसरी तरफ श्याम चौक के एसबीआई ने रामपुरी कैम्प निवासी दीपक पारवानी उसकी मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 27/एएन- 7736 से 10 मई की दोपहर बैंक गया था. इस दौरान अज्ञात चोर ने मोटरसाइकिल का लॉक तोडकर मोटरसाइकिल चुरा ली.