अमरावती

गजानन महाराज मंदिर में व्यक्तित्व विकास शिविर

विवेकानंद केंद्र का आयोजन

अमरावती/ दि.12-स्थानीय साईनगर स्थित संत गजानन महाराज मंदिर प्रांगण में विवेकानंद केंद्र की ओर से विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के विदर्भ संगठक धर्मेंद्र दादा के मार्गदर्शन में व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया गया था.
इस अवसर पर विवेकानंद केंद्र नगर प्रमुख सुहास मुले, पूर्व नगरसेविका रेखा भुतडा, प्राध्यापक प्रदीप पात्रिकर, समाजसेवक अविनाश राजगुरे, ज्ञानेश्वर टाले उपस्थित थे. शिविर को सफल बनाने के लिए विभाग अधिकारी संजय पाचखेडे, संजय पितले, चारुदत्त चौधरी, अरुण किंचबरे, अक्षय धानोरकर, रेखा धुर्वे, भार्गवी कुलकर्णी, शोभा हरकुट ने अथक प्रयास किए.

Back to top button