अमरावती

महिला के हाथ से पर्स छिना

हरिगंगा ऑईल मिल रास्ते की घटना

अमरावती/ दि.29 – राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के हरिगंगा ऑईल मिल रास्ते ेसे जा रही महिला के पास आये मोटरसाइकिल पर सवार दो आरोपियों ने हाथ पर झपट्टा मारकर महिला का पर्स छिनकर भाग गए. उस पर्स में 14 हजार रुपए नगद, एक मोबाइल ऐसे कुल 19 हजार रुपए का माल रखा था.
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता महिला हरिगंगा ऑईल मिल की ओर जा रहे मार्ग पर पैदल जा रही थी. महिला के हाथ में पर्स रखा था. इस दौरान दो लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर महिला के पीछे से आये और महिला के हाथ पर झपट्टा मारकर पर्स छिन लिया और फरार हो गए. दोनों आरोपी 20 से 25 वर्ष आयु के होने की जानकारी महिला ने पुलिस को दी. महिला ने राजापेठ पुलिस थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ दफा 392, 34 के तहत अपराध दर्ज कर नाकाबंदी भी की, परंतु चोर भाग चुके थे. पुलिस दोनों लूटेरों की तलाश कर रही हैं.

Back to top button