ट्रैक्टर मशागत बीज सहित कीटनाशक के भी बढे दाम
अमरावती/ दि.17-कृषि उत्पादन की लागत में वृद्धी होने के चलते किसानोें पर असर पडा है. बढती मंहगाई के चलते किसानों की कमर टूटी है. ट्रैक्टर मशागत बीज तथा कीटनाशक की किमतों में 20 से 40 प्रतिशत वृद्धी हुई है और मजदूरी भी बढी है. उत्पादन खर्च की तुलना में कृषि माल को उचित दाम न मिलने से खरीफ हगाम के पहले ही किसान आहत है.
पिछले साल डीजल के दाम 78 रुपए प्रति लीटर थे अब 105 रुपए प्रति लीटर है. ट्रैक्टर से मशागत के दामों में प्रति एकड 300 से 500 रुपए वृद्धी हुई है और मजदूरी भी बढी है. बढती हुई महंगाई को देखकर किसान खेती करे या फिर खेत को बटाई से दे दे यह मानसिकता किसानों में निर्माण हो रही है. पिछले साल सोयाबीन व कपास का उत्पादन कम होने की वजह से मांग बढी और दामों में भी वृद्धी हुई. इस साल फसलों के दाम पिछले साल की तरह कायम रहेंगे या नहीं इसकी कुछ संभावना नहीं दिखाई दे रही.
ट्रैक्टर मशागत के दाम (प्रति एकड)
प्रकार 2021 2022
वीपास 700 1000
नांगर से 1200 1500
रोटाव्हेटर 900 1200
बुआई 700 1000
खादों की ट्रीप 700 1000
खाद की नई व पुरानी दरें (प्रति बैग)
प्रकार पुरानी दर नई दर
15:15:15 1150 1500
10:26:26 1175 1490
20:20:00:13 1075 1470
एमओपी (पोटॅश) 1000 1700
डीएपी 1200 1350
सुपर फॉसफेड 350 430
यूरिया 266 266