अमरावती

पेठ मंगरुली के युवक की संदेहास्पद मौत

वरुड/ दि.21– तहसील के पेठ मंगरुली निवासी 39 वर्षीय युवक की संदेहास्पद तरीके से मौत हो जाने से खलबली मच गई. युवक की मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चा की जा रही है. जानकारी के अनुसार मृत युवक प्रवीण सुभाष चरपे के घर पर कोई सदस्य नहीं था. प्रवीण गांव के एक मकान में विश्राम करने के लिए शनिवार की रात गया था. देर रात के समय अचानक तबीयत बिगड गई, उल्टी होने लगी, ऐसा गांववासियों ने बताया. रविवार की तडके प्रवीण की मौत हो गई. यह बात पता चलते ही गांव में तरह तरह की चर्चा होेने लगी. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा करते हुए लाश पोस्टमार्टम के लिए वरुड के ग्रामीण अस्पताल रवाना की. प्रवीण के मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद इसका पर्दाफाश होगा, फिलहाल पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर तहकीकात शुरु की है.

Back to top button