अमरावती

पेठ रघुनाथपुर की होटल जलकर खाक

मालिक को 7 लाख रूपए का नुकसान

गैस की नली से रिसाव होने के कारण लगी आग
धामणगांव रेलवे/ दि. 15- धामणगांव रेलवे तहसील के मंगरूल दस्तगीर के पश्चिमी क्षेत्र में रघुनाथपुर स्थित एक होटल में कल रविवार के दिन भीषण आग लगी. जिसमें होटल की संपूर्ण सामग्री जलकर खाक हो गई. वक्त रहते पुलिस और परिसरवासियों ने दिखाई सतर्कता के चलते किसी तरह की जानहानि नहीं हुई. परंतु भीषण आग में होटल मालिक को करीब 7 लाख का नुकसान हुआ है. गैस सिलेंडर के पाइप की नली लिकेज होने के कारण गैस रिसाव हो रहा था. इस वजह से आग लगने का कारण सामने आया है.
मिली जानकारी के अनुसार मंगरूल दस्तगीर पुलिस थाना क्षेत्र के पेठ रघुनाथपुर गांव के पास गणेश इंगले की होटल में गैस सिलेंडर की नली लिकेज हो गई. जिसकी वजह से भीषण आग लगी. इस भयंकर आग में होटल की सभी सामग्री जलकर खाक हो गई. आसपडोस के लोगों को आग की जानकारी मिलते ही मंगरूल दस्तगीर पुलिस को सूचना दी गई. गांववासियों और पुलिस ने कडी मेहनत कर सिलेंडर को होटल के बाहर निकाला. बिजली की सप्लाई बंद कर दी गई. जिससे होनेवाला बडा अनर्थ टल गया. चांदुर रेलवे दमकल दल के दस्ते, पुलिस कर्मचारी और गांववासियों ने मिलकर कडी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. इस आग में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. ऐसी जानकारी मंगरूल पुलिस द्बारा दी गई.

Related Articles

Back to top button