नागपुर/ दि.6- अमरावती के शिक्षक विधायक किरण सरनाईक ने चुनाव में बोगस मतदाता तैयार कर जीत हासिल की, इस तरह का आरोप कर ने वाली याचिका श्रीकांत देशपांडे ने मुंबई हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ में दाखिल की है.इस याचिका पर न्यायालय ने राज्य सरकार समेत राज्य चुनाव आयोग व विधायक सरनाईक को नोटीस दिया है.
अमरावती विभाग शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में विधायक सरनाईक ने बोगस मतदाताओं की नोंद की. उन्होंने मतदाताओं को विविध प्रलोभन देकर विजय हासिल की है, इस तरह का आरोप पराजित उम्मीदवार श्रीकांत देशपांडे ने किया है. विधायक सरनाईक की ओर से एड.श्रीरंग भांडारकर, एड.प्रवीण देशमुख ने पक्ष रखा. इस बीच इसी आशय का आरोप करने वाली दूसरी याचिका शेखर भोयर ने दाखिल की. इस याचिका पर 27 जनवरी को न्यायमूर्ति पुष्पा गनेडीवाला ने प्रतिवादियों को नोटीस दिया था. इस याचिका पर सुनवाई के दौरान पक्षकारों को 2 सप्ताह का अवधि दिया. सरकार की ओर से एड. नितीन रोडे ने पक्ष रखा. इस मामले की न्यायमूर्ति रोहित देव के समक्ष सुनवाई हुई.