व्यक्तिगत शौचालय घोटाला मामले में मनपा की हाईकोर्ट में याचिका
अमरावती/दि.२३– महानगरपालिका के इतिहास में सबसे बड़ा २.५ करोड़ का व्यक्तिगत घोटाला मामले में पैसे कौन से व्यक्ति व एजेंसी के खाते में जमा हुए इसकी जानकारी मिलने के कारण मनपा प्रशासन ने वे वापस मिलने के लिए कमर कसी है. इस मामले में हाईकोर्ट में याचिका दर्ज की है.
मनपा की प्रतिमा मलिन करनेवाले व्यक्तिगत शौचालय घोटाले के मुख्य आरोपी को पुलिस ने बताए नाम के आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में मनपा के तत्कालीन मुख्य लेखा व वित्त अधिकारी राठोड सहित तीन मुख्य सूत्रधारों को भी गिरफ्तार किया गया था.
मुख्य सूत्रधारों ने कौन से खाते में पैसे जमा किए. इस संबंध में पुलिस को जानकारी देने के बाद उनकी ओर से पैसे वसूल करने के लिए मनपा ने प्रयास किया है. उसके बाद पैसे वापस मिलने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दर्ज की गई.इस मामले में सुनवाई शुरू है.
व्यक्तिगत शौचालय घोटाला मामले में बिल पर झूठे सही, मुहर लगाकर ७७ लाख रूपये लूटने का प्रयास किया. अंतिम मंजूरी के लिए फाईल मनपा आयुक्त के टेबल पर आने के बाद इसमें बनावटीपण समझ में आया. जिसके कारण वह घोटाला उजागर हुआ. फिर भी इससे पहलेे इस मामले में सूत्रधारों ने करोड़ों रूपये उड़ाए थे.
सर्वसामान्य सहित गरीबों के लिए शौचालय बनाकर देने के उद्देश्य से यह रकम हड़प की गई. किंतु प्रत्यक्ष रूप में उनके शौचालय के निर्माण कार्य न होने का उजागर हुआ. गरीबों का पैसा चोरों के हाथ में जाने के कारण मनपा में अच्छी ही उथल पुथल मच गई. पहले ही आर्थिक विवेचन में रहनेवाली मनपा के लिए यह जबर्दस्त हादसा था. इसलिए जब जिसके खाते में पैसे गये उनकी ओर से वे वापिस लेने का प्रयास है.
* पैसे मिलने को प्रधानता
व्यक्तिगत शौचालय घोटाले के पैसे वापस मिलने को मनपा प्रशासन ने प्रधानता दी है. जो ६-७ एजेंसी सहित नागरिको के खाते में पैसे जमा हुए उनकी ओर से वे वापस मिलने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दर्ज की है.
प्रशांत रोडे , आयुक्त मनपा