अमरावती

14 दिन में पेट्रोल-डीजल 6 रुपए से ज्यादा महंगा

पेट्रोल पहुंचा 120.30 और डीजल 103.00 पर

  • रोजाना बढ रही है कीमत

अमरावती/दि.6 – देश के पांच राज्यों में चुनाव के दौरान स्थिर रहने वाले पेट्रोल-डीजल की कीमत विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होते ही काफी तेजी से बढने लगी है. रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमत उछाल मार रही है. जिससे वाहन चालक परेशान हो गए है. पिछले 14 दिन में 6 रुपए से अधिक कीमत बढ चुकी है. बल्कि इन कीमतों का असर महंगाई पर भी दिखाई देने लगा है. जिसके चलते गरीब व मध्यम लोगों के घर का बजट बिगड गया है.
रोजाना 80 पैसे ही क्यों बढ रहा है पेट्रोल इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार बीते 14 दिनों में 32 पैेसे से 40 पैसे और पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल की कीमत में 80 पैसे प्रति लीटर वृध्दि हो रही है. इसको लेकर भी हैरानी जताई जा रही है. महानगर में पेट्रोल 120.30, डीजल 103.00 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. पेट्रोलियम पदार्थ की बेलगाम दरों ने लोगों को विचलित कर डाला है. स्थानीय इर्विन चौक स्थित अग्रवाल पेट्रोल पंप के संचालक के अनुसार साधा पेट्रोल 120.30 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है, वहीं डीजल 103.00 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. बढती इस महंगाई को लेकर सरकार के प्रति काफी असंतोष दिखाई दे रहा है.

महानगर में कीमत

पेट्रोल 120.30
डीजल 103.00
स्पीड पेट्रोल 123.13

Back to top button